PM Modi Arunachal Visit Live: 'अरुणाचल का हर व्यक्ति शौर्य और शांति का प्रतीक', ईटानगर में बोले PM मोदी

PM Modi Arunachal Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) को एक बार फिर से पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा को कई सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी के दौरे की पल-पल की जानकारी के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ.

PM Modi Arunachal Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) को एक बार फिर से पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा को कई सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी के दौरे की पल-पल की जानकारी के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM Modi Itanagar address

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)

PM Modi Arunachal Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर के दौरे पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश पहुंचे हैं. जहां वह ईटानगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ईटानगर पहुंचने पर पीएम मोदी ने सबसे पहले बचत उत्सव में लगाई की स्टॉल के कर्मचारियों और मालिकों से मुलाकात की. जहां पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया. क्योंकि इन स्टॉल्स पर स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री होती है. उसके बाद पीएम मोदी ने 5100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

Advertisment
  • Sep 22, 2025 12:36 IST

    राष्ट्र प्रथम हमारी भावना- पीएम मोदी

    PM Modi Arumachal Pradesh Visit Live:पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जैसे दल सोचते थे कि अरुणाचल में इतने कम लोग है, लोकसभा की दो ही सीट हैं तो क्यों अरुणाचल पर ध्यान दिया जाए. कांग्रेस की सोच का अरुणाचल को पूरे पूर्वोत्तर को बहुत नुकसान हुआ. पूरा पूर्वोत्तर विकास में बहुत पीछे छूट गया. आपने जब 2014 में मुझे देश की सेवा का अवसर दिया तो मैंने कांग्रेस की सोच से देश को मुक्ति दिलाने की ठान ली. हमारी प्रेरणा किसी भी राज्य में वोटों और सीटों की संख्या नहीं है नेशन फर्स्ट की भावना है. हमारा एक ही मंत्र है नागरिक देवो भव, जिनको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी पूजता है.



  • Sep 22, 2025 12:32 IST

    अरुणाचल में तेज विकास की किरण पहुंचते-पहुंचते कई दशक लग गए- पीएम मोदी

    PM Modi Arumachal Pradesh Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में सूर्य की किरण सबसे पहले आती है, लेकिन दुर्भाग्य से यहां तेज विकास की किरण पहुंचते-पहुंचते कई दशक लग गए. 2014 से पहले भी कई बार आया हूं. आपके बीच रहा हूं अरुणाचल को प्रकृति ने इतना कुछ दिया है ये धरती यहां के परिश्रमी लोग यहां का सामर्थ्य इतना कुछ है लेकिन तब जो लोग दिल्ली में बैठकर देश चलाते थे उन्होंने अरुणाचल को हमेशा नजर अंदाज किया.



  • Sep 22, 2025 12:29 IST

    अरुणाचल को पावर, कनेक्टिविटी, टूरिज्म और हेल्थ की मिली सौगात- पीएम मोदी

    PM Modi Arumachal Pradesh Visit Live:प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज अरुणाचल प्रदेश को पावर, कनेक्टिविटी, टूरिज्म और हेल्थ समेत अनेक सेक्टर से जुड़े प्रोजेक्ट मिले हैं. ये बीजेपी की डबल इंजन सरकार के डबल बेनिफिट्स का बेहतरीन उदाहरण है. पीएम मोदी ने कहा कि यहां मंच पर आने से पहले मुझे यहां व्यापारियों से बातचीत करने का अवसर मिला. उनके प्रोडक्ट्स को देखने का मौका मिला. उससे भी ज्यादा उनके उत्साह उनकी उमंग का अनुभव किया.



  • Sep 22, 2025 12:25 IST

    आज का दिन तीव वजहों से बेहद खास- पीएम मोदी

    PM Modi Arumachal Pradesh Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मेरा यहां आया तीन वजहों से बहुत विशेष है. पहला ये कि नवरात्रि के पहले दिन मुझे ऐसे सुंदर पर्वतों का दर्शन करने को मिला. नवरात्रि में आज के दिन मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं और शैलपुत्री वो पर्वतराज हिमालय की बेटी है, दूसरी वजह ये कि आज से देश में जीएसटी रिफॉर्म्स लागू हुए हैं. जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत हुई है. त्योहारों के इस मौसम में जनता को ये डबल बोनान्जा मिला है. तीसरी वजह है कि आज के दिन अरुणाचल में विकास के ये ढेर सारे प्रोजेक्ट्स.



  • Sep 22, 2025 12:22 IST

    अरुणाचल मां भारती का गौरव- पीएम मोदी

    PM Modi Arumachal Pradesh Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि, मैं राजनीति के गलियारों में नहीं था तब भी यहां आया हूं. इसलिए यहां की ढेर सारी यादें मेरे साथ जुड़ी हुई हैं. उनका स्मरण भी मुझे अच्छा लगता है. पीएम मोदी ने कहा कि आपके साथ बिताया हुआ हर पल मेरे लिये यादगार होता है. आप जितना प्यार मुझे देते हैं जीवन में इससे बड़ा सौभाग्य नहीं होता. तवांग मठ से लेकर नमसाई के स्वर्ण पगोडा तक अरुणाचल शांति और संस्कृति का संगम है. मां भारती का गौरव है.



  • Sep 22, 2025 12:17 IST

    अरुणाचल की मेरी यात्रा विशेष बन गई: पीएम मोदी

    PM Modi Arumachal Pradesh Visit Live: पीएम मोदी ने ईटानगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "अरुणाचल की मेरी यात्रा विशेष बन गई है. नवरात्रि के पहले दिन मुझे इतने खूबसूरत पहाड़ देखने को मिले. आज अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो गए हैं. जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो गया है. अरुणाचल को बिजली, स्वास्थ्य, पर्यटन और कई अन्य क्षेत्रों की परियोजनाएं दी गई हैं."



  • Sep 22, 2025 12:09 IST

    अरुणाचल का हर व्यक्ति शौर्य और शांति का प्रतीक: पीएम मोदी

    PM Modi Arumachal Pradesh Visit Live:विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, अरुणाचल की ये धरती उगते सूर्य की धरती के सात ही देशभक्ति के उफान की भी धरती है.  जैसे तिरंगे का पहला रंग केसरिया है वैसे ही अरुणाचल का पहला रंग केसरिया है. यहां का हर व्यक्ति शौर्य का प्रतीक है शांति का प्रतीक है.



  • Sep 22, 2025 12:06 IST

    पीएम मोदी ने अरुणाचल को दी कई विकास परियोजनाओं की सौगात

    PM Modi Arumachal Pradesh Visit Live: ईटानगर पहुंचे पीएम मोदी ने सोमवार को अरुणाचल को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने सियोम उप-बेसिन में विकसित होने वाली दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं - हीओ जलविद्युत परियोजना (240 मेगावाट) और तातो-I जलविद्युत परियोजना (186 मेगावाट) की आधारशिला रखी. इसके साथ ही उन्होंने तवांग में एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर और 1,290 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी, जो कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, अग्नि सुरक्षा और कामकाजी महिलाओं के छात्रावासों सहित विभिन्न क्षेत्रों को लाभान्वित करेंगी.



  • Sep 22, 2025 11:25 IST

    पीएम मोदी ने ईटानगर में स्थानीय व्यापारियों से की बात

    PM Modi Arumachal Pradesh Visit Live: पीएम मोदी ईटानगर पहुंच गया हैं. जहां पीएम मोदी ने स्थानीय दुकानदारों और उद्यमियों से बातचीत की. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जीएसटी दर युक्तिकरण के प्रभाव पर चर्चा करने के लिए स्थानीय करदाताओं, व्यापारियों और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर उनकी राय जानी.



  • Sep 22, 2025 11:17 IST

    ईटानगर पहुंचे पीएम मोदी, बचत उत्सव में दुकानदार और वेंडर्स से की बात

    PM Modi Arumachal Pradesh Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर हैं. सबसे पहले पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर पहुंचे हैं. जहां थोड़ी देर बार पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सबसे पहले पीएम मोदी ईटानगर में बचत उत्सव में पहुंचे. जहां दुकानदारों और वेंडर्स से पीएम मोदी ने बातचीत की.



PM Modi arunachal pradesh visit PM Modi Tripura Visit PM modi Prime Minister Narendra Modi PM Modi Northeast Visit
Advertisment