अरुणाचल प्रदेश में NPP विधायक तिराना अबो समेत 10 लोगों की हत्या, मचा हड़कंप

अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी विधायक की हत्या की सूचना आ रही है.

अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी विधायक की हत्या की सूचना आ रही है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
अरुणाचल प्रदेश में NPP विधायक तिराना अबो समेत 10 लोगों की हत्या, मचा हड़कंप

विधायक तिराना अबो (फाइल फोटो)

अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी विधायक की हत्या की सूचना आ रही है. बताया जा रहा है कि उग्रवादियों के हमले में विधायक समेत 10 लोगों को मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल जुटी हुई है.

Advertisment

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उग्रवादियों ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के विधायक तिरोंग अबो के घर पर हमला कर दिया है. उन्होंने पहले विधायक की हत्या की और इसके बाद उनके परिवार समेत 9 लोगों को मार डाला है. इससे सूबे में हड़कंप मच गया है. पार्टी ने विधायक की हत्या पर दुख व्यक्त की है. अबो अरुणाचल प्रदेश की खोंसा-पश्चिम सीट से विधायक हैं.

मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने विधायक तिरोंग अबो और उनके परिवार की हत्या की निंदा की है. उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पीएम नरेंद्र मोदी से ऐसे हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. एनपीपी श्री तिरंग अबोह और उनके परिवार और उनके सुरक्षा कर्मियों पर हुए क्रूर हमले की कड़ी निंदा करता है

Six Others Sitting Arunachal Pradesh Mla Tirong Aboh Killed In Attack npp mla tirana abo arunachal pradesh Mla Mla family killed
      
Advertisment