पूर्वोत्तर के नौ विवि के छात्रों ने बुधवार को संस्थानों को पूरी तरह बंद रखने का आह्वान किया

असम के छह विश्वविद्यालयों और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश तथा नगालैंड के एक-एक विश्वविद्यालय के छात्रों ने की है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
NPR पर डर दूर करने के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे सरकारी दूत

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

पूर्वोत्तर क्षेत्र के नौ विश्वविद्यालयों के छात्रों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के मद्देनजर बुधवार को सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को पूरी तरह बंद रखने का आह्वान किया है. न्यायालय सीएए को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कल सुनवाई करने वाला है. छात्रों ने एक संयुक्त अपील में मंगलवार को कहा, ‘‘हम, पूर्वोत्तर के विश्वविद्यालयों का छात्र समुदाय, न्यायालय में सीएए पर सुनवाई के दौरान क्षेत्र के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को पूरी तरह बंद रखने की घोषणा करते हैं.’’ यह अपील असम के छह विश्वविद्यालयों और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश तथा नगालैंड के एक-एक विश्वविद्यालय के छात्रों ने की है. इसके साथ ही कॉटन विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने कल सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक परिसर में व्यापक प्रदर्शन का आह्वान किया है और आम जनता से इससे जुड़ने की अपील की है. 

Advertisment

Source : Bhasha

North East university caa
      
Advertisment