/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/05/pc-34-1-75.jpg)
Nagaland-landslide( Photo Credit : news nation)
मौत बनी चट्टान... 3 सेकंड में कार का कचूमर! ये दर्दनाक खबर नागालैंड के नेशनल हाइवे 29 की है, जहां दीमापुर-कोहिमा हाइवे के बीच एक डरावना हादसा पेश आया. इलाके में हो रही तेज बारिश के कारण शाम 5 बजे के करीब सड़क पर लैंडस्लाइड का भयानक मंजर मालूम हो रहा था. इसी बीच गाड़ियों की लंबी कतार भीषण जाम खुलने का इंतजार कर रही थी. तभी एकाएक सड़क किनारे मौजूद एक पहाड़ से टूट कर भारी भरकम चट्टान सड़क पर आ गिरती है, और अपने साथ-साथ दो वाहनों को चपेट में ले लेती है. इस पूरे हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे... मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अबतक दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी बाताएं जा रहे हैं...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नेशनल हाइवे 29 पर खड़ी वाहनों की लंबी कतार नजर आ रही है. तेज बरसात और सड़कों से बहते पानी के बीच लोग जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं. तभी अचानक भयंकर गर्जना के साथ सड़क किनारे मौजूद पहाड़ से एक बड़ी चट्टान टूटकर नीचे खड़े दो वाहनों पर आ गिरती है. इससे महज 3 सेकंड में वाहन कचरे के ढेर में तब्दील हो जाते हैं. घटना इस कदर खौफनाक थी कि, एक शख्स मौके पर ही दम तोड़ देता है, जबकि दूसरे शख्स की इलाज के दौरान मौत हो जाती है. भारी भरकम चट्टान के उपर आ गिरने से एक वाहन पूरी तरह पिचक जाता है, जिसके अंदर एक युवक बुरी तरह फंस जाता है. वहीं तीन अन्य लोग गंभीर तौर पर जख्मी हो जाते हैं. ये पूरा हादसा पीछे खड़े एक वाहन पर लगे डैश कैम रिकॉर्ड हो जाता है... आप भी इस वीडियो को देखिए...
#WATCH | A massive rock smashed a car leaving two people dead and three seriously injured in Dimapur's Chumoukedima, Nagaland, earlier today
(Viral video confirmed by police) pic.twitter.com/0rVUYZLZFN
— ANI (@ANI) July 4, 2023
क्या बोले सीएम...
मालूम हो कि नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने भी इस हादसे को लेकर बयान जारी किया है. उनके मुताबिक राज्य सरकार घटना के मद्देनजर सभी जरूरी कदम उठा रही है. वहीं इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके अलावा हादसे में बुरी तरह जख्मी लोगों को हर संभव इलाज दिया जा रहा है.
बता दें कि जिस जगह ये हादसा हुआ, वो जगह दीमापुर-कोहिमा नेशनल हाइवे के बीच का इलाका था. इस जगह को 'पाकला पहार' कहा जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक यहां अक्सर भूस्खलन और चट्टानों के गिरने के हादसे पेश आते हैं.
Source : News Nation Bureau