New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/26/cm-82.jpg)
मुख्यमंत्री नीफियू रियो (फोटो- एएनआई)
नागालैंड की राजधानी कोहिमा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए. वहीं चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. यह मुठभेड़ भारत-म्यांमार सीमा पर हुई. हुई मुठभेड़ पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नीफियू रियो ने कहा कि जिसने भी ऐसा किया है उसको छोड़ा नहीं जाएगा.
Advertisment
Nagaland Chief Minister Neiphiu Rio on 2 Assam Rifles personnel killed & 4 injured in encounter with terrorists in Mon along Indo-Myanmar border: Whoever has done this will be taken into the books according to the law. Search operation is going on. We are yet to get details of it pic.twitter.com/LaxapJNPD1
— ANI (@ANI) May 25, 2019
आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. सर्च ऑपरेशन चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमें अभी तक इसका विवरण नहीं मिला है. जवानों की मौत पर उन्होंने दुख व्यक्त किया. शहीद के परिवार को हरसंभव मदद की जाएगी. वहीं बताया जाता है कि आंतकवादी पहले से ही धात लगाकर बैठे थे और जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. आतंकवादियों से डटकर मुकाबला किया.
Indo-Myanmar border
killed & 4 injured
Assam Rifles personnel
Neiphiu Rio
Nagaland Chief Minister
nagaland
Search operation