/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/12/63-goldbar.jpg)
मिजोरम- म्यांमार सीमा पर 20 सोने के छड़ को बरामद किया गया (सांकेतिक फोटो)
मिजोरम- म्यांमार सीमा पर कस्टम अधिकारियों ने 20 सोने के छड़ को बरामद किया है। अधिकारियों ने कहा कि बॉर्डर के साथ लगे जोखावथर हैमलेट पर मेलबक गांव में एक व्यक्ति से 598 लाख रुपये की तस्करी का सोना बरामद किया गया है।
अधिकारी के बयान के मुताबिक, 'सोने की तस्करी म्यांमार से की गई थी। उस व्यक्ति के पास तस्करी किया गया सोना था, इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया।'
इस बीच राज्य पुलिस ने 420 ग्राम की हेरोइन भी बरामद की है। इस हेरोइन की कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि बॉर्डर से लगे चम्फाई जिले के खानहॉ गांव में स्थानीय बाजार से इसे बरामद किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा है कि एक 29 वर्षीय युवक को ड्रग्स ले जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में आतंकियों की फायरिंग में 2 जवान शहीद
Source : News Nation Bureau