Manipur violence: राज्य में शांति के लिए CBI के 53 अधिकारी, 29 महिला ऑफिसर शामिल

राज्य में हिंसा की जांच के लिए सीबीआई ने बुधवार 16 अगस्त को विभिन्न स्तर के 53 अधिककारियों को शामिल किया है इमसें 29 महिला अधिकारी भी शामिल है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इसमें तीन उप महानिरीक्षक यानी डीआईजी(DIG) स्तर के अधिकारी विभिन्न जांच टीम

author-image
Vikash Gupta
एडिट
New Update
manipur violence

manipur violence ( Photo Credit : News Nation)

मणिपुर में हिंसा का दौर लगातार जारी है. राज्य में शांति बहाली के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. राज्य में हिंसा की जांच के लिए सीबीआई ने बुधवार 16 अगस्त को विभिन्न स्तर के 53 अधिककारियों को शामिल किया है इमसें 29 महिला अधिकारी भी शामिल है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इसमें तीन उप महानिरीक्षक यानी डीआईजी(DIG) स्तर के अधिकारी विभिन्न जांच टीम का नेतृत्व करेंगे. इस टीम में महिला अधिकारी लवली कटियार और निर्मला देवी शामिल हैं. 

Advertisment

65 सौ से अधिक केस दर्ज

सीबीआई की ओर से जानकारी दी गई कि सभी अधिकारी ज्वाइंट डायरेक्टर घनशयाम उपाध्याय को रिपोर्ट सबमित करेंगे जो इस पूरे जांच टीम की निगरानी कर रहे हैं. तीन मई को राज्य में भड़की हिंसा के बाद अब तक 160 से अधिक लोगों की मौत हो चूकी है. एक रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के साथ अपराध के 6500 से अधिक केस दर्ज हुए है जिसमें 11 केस ऐसे है जो अतिसंवेदनशील माना जा रहा है. केंद्र और मणिपुर सरकार ने इन हिंसा की जांच के लिए राज्य पुलिस ने केस लेकर सीबीआई को देने की बात सुप्रीम कोर्ट की मान ली है. 

पीएम की शांति की अपील

पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले के प्रचीर से मणिपुर हिंसा पर बोल चुके हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. इसे बातचीत से ही खत्म किया जा सकता है. वहीं पीएम ने कहा था कि मणिपुर के साथ पूरा देश खड़ा है, राज्य में शांति बहाली के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

अधिकारों की लड़ाई  

दरअसल राज्य में मैतई और कुकी समुदाय के बीच अधिकारो की रक्षा के लिए हिंसा का दौर जारी है. मैतई समुदाय की जनसंख्या 55 प्रतिशत है और वो राजधानी के आसपास रहते है वहीं कुकी समुदाय जिसकी आबादी 40 प्रतिशत है वो बाकी जिलों में रहते हैं. हाइकोर्ट के आदेश के बाद दोनों समुदाय में हिंसा जारी है. 

Source : News Nation Bureau

Manipur police मणिपुर पुलिस मणिपुर हिंसा Supreme Court मणिपुर Manipur violence Manipur Manipur Hinsa मणिपुर हिंसा सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट cbi manipur violence supreme court
      
Advertisment