'जब सचिन जैसे खिलाड़ी को दिक्कत हुई', पोंटिंग ने स्टार्क को लेकर दिया बड़ा बयान, याद किया 13 साल पुराना किस्सा
UP Crime News: बहनोई के मोबाइल में दिखा पत्नी का अश्लील वीडियो, पीड़ित ने पुलिस के सामने बयां किया दर्द
'उनकी जगह भरना मुश्किल', विराट कोहली के संन्यास से वापसी की खबरों के बीच, पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान
बीच सड़क फन फैलाए बैठा था किंग कोबरा, अचानक आया नेवला और छिड़ गई जंग, वायरल वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?
PM Modi Bihar Visit Live: 'बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती', मोतिहारी में बोले पीएम मोदी
राहुल-तेजस्वी साजिश के तहत चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं: शाहनवाज हुसैन
टाटा पावर ने एनएचपीसी के साथ 120 मेगावाट की बैटरी एनर्जी स्टोरेज खरीद समझौता साइन किया
मोतिहारी : पीएम मोदी ने बिहार को दी 7,200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, चार अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
नर्स निमिषा प्रिया मामला: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केस लड़ रही संस्था ने मांगी यमन जाने की इजाजत

मणिपुर के सीएम का वादा, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली महिलाओं को मिलेगा ऋण

मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने इंफाल के सभी फुटपाथों और दूसरी खाली जगहों पर रेहड़ी-पटरी लगाने वाली महिला विक्रेताओं को आसान ऋण देने का वादा किया है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने इंफाल के सभी फुटपाथों और दूसरी खाली जगहों पर रेहड़ी-पटरी लगाने वाली महिला विक्रेताओं को आसान ऋण देने का वादा किया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मणिपुर के सीएम का वादा, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली महिलाओं को मिलेगा ऋण

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (फाइल फोटो)

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इंफाल के सभी फुटपाथों और दूसरी खाली जगहों पर रेहड़ी-पटरी लगाने वाली हजारों महिला विक्रेताओं को आसान ऋण देने का वादा किया है।

Advertisment

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इंफाल नगर निगम को दान किए गए एक कचरे के ट्रक के कमीशनिंग समारोह के मौके पर उन्होंने कहा, 'इससे शहर से बहुत दूर रहने वाली महिला विक्रेता कमाई के कुछ अन्य माध्यमों से आजीविका अर्जित करने में सक्षम होंगी'

मणिपुर में सभी बाजार विशेष रूप से महिलाओं द्वारा चलाए जाते हैं।

बीरेन सिंह ने कहा, 'फेरी लगाने वाली महिला विक्रेताएं तेजी से बढ़ते शहर में यातायात और पैदल चलने वाले लोगों को बाधित करती हैं। बैंक ऋण के साथ विक्रेता बुनाई, बतख व मुर्गी पालन और कहीं भी व्यापार शुरू कर सकती हैं।'

और पढ़ें: पंजाब: AAP नेता सुखपाल खैहरा के बिगड़े बोल, सीएम अमरिंदर सिंह को बताया नाले का कीड़ा

उन्होंने कहा, 'ऐसी स्थिति होने पर शहर में कही भीड़भाड़ नहीं होगी।' सरकार द्वारा सड़कों पर फेरी वालों को हटाने की यह दूसरी कोशिश है।

कुछ महीने पहले मंत्री टी. श्यामकुमार ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सड़क पर फेरी लगाने वाले विक्रेताओं को हटा दिया था। लेकिन कुछ ही घंटे में महिलाएं अपनी अपनी जगह पर वापस आ गईं। मंत्री इंफाल नगर निगम के प्रभारी हैं।

बुधवार को समारोह में उपस्थित श्यामकुमार ने कहा, 'हम महिला विक्रेताओं से सहयोग की इच्छा रखते हैं और उनसे अपील करते हैं कि वह सड़कों पर फलों और सब्जियों के छिलके न फैलायें।'

और पढ़ें: राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर दर्शन पर पीएम मोदी का वार, कहा- पटेल नहीं होते तो कहां घूमते

महिला विक्रेताओं ने तुरंत ही मुख्यमंत्री के सुझाव पर प्रतिक्रिया दी। जिसमें सिंह ने कहा था कि महिला विक्रेताओं ने नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए ऋण लिया है।

मछली विक्रेता पिशाकमचा ने कहा कि वह इंफाल आने वाले कई मछुआरों से मछलियां खरीदती है और बहुत ही कम मुनाफे पर अपना परिवार चलाती है। उन्होंने कहा कि मैं मुर्गियां या बतख पालन कर अपना जीवन नहीं चला सकती।

और पढ़ें: संघर्ष का मतलब निराशा महसूस कराना नहीं, बल्कि आपमें सुधार लाना है: बमन ईरानी

नुंगशिटोम्बी लैशराम एक फल विक्रेता है जो रोज सुबह 3 बजे इंफाल पहुंच जाती हैं। उन्होंने कहा, "मेरी उम्र 70 साल की है और मैं कोई अन्य काम नहीं कर सकती हूं।'

गौरतलब है, पहले महिला विक्रेताओं को एक वैकल्पिक बाजार आवंटित किया गया था लेकिन उन्होंने नई जगह जाने से इंकार कर दिया था। महिला विक्रेताओं ने कहा कि वह बाजार ग्राहकों के लिए अनुकूल नहीं था।

और पढ़ें: फिट रहने के लिए आमिर से प्रेरणा लेते हैं करन

HIGHLIGHTS

  • मणिपुर के सीएम ने रेहड़ी-पटरी लगाने वाली महिलाओं को से आसान ऋण का किया वादा
  • मणिपुर में सभी बाजार महिलाओं द्वारा चलाए जाते हैं
  •  सरकार द्वारा सड़कों पर फेरी वालों को हटाने की यह दूसरी कोशिश

Source : IANS

Manipur N Biren Singh Imphal Footpath
      
Advertisment