अरुणाचल प्रदेश में देश का सबसे लंबा सिंगल-लेन स्टील केबल सस्पेंशन पुल खुला

खांडू ने कहा कि नवनिर्मित पुल से सियांग नदी के दोनों तरफ रहनेवाले करीब 20,000 लोगों को फायदा होगा और देश की रक्षा तैयारियों में भी इजाफा होगा.

खांडू ने कहा कि नवनिर्मित पुल से सियांग नदी के दोनों तरफ रहनेवाले करीब 20,000 लोगों को फायदा होगा और देश की रक्षा तैयारियों में भी इजाफा होगा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अरुणाचल प्रदेश में देश का सबसे लंबा सिंगल-लेन स्टील केबल सस्पेंशन पुल खुला

अरुणाचल प्रदेश CM पेमा खांडू (फोटो-IANS)

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को भारत के सबसे लंबे 300 मीटर सिंगल-लेन स्टील केबल ससपेंशन पुल का उद्घाटन किया, जो चीन की सीमा से लगते अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में सियांग नदी के ऊपर बनाया गया है. इस पुल के खुलने से यिंगकियोंग से तुतिंग शहर की दूरी करीब 40 किलोमीटर घट जाएगी. पहले बनाए गए सड़क की लंबाई 192 किलोमीटर थी.

Advertisment

सस्पेंशन पुल को ब्योरुं ग ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है, जिसे 4,843 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और इसका वित्त पोषण संसाधनों के नॉन लैप्सेबल सेंट्रल पूल के तहत उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के द्वारा किया गया है.

खांडू ने कहा कि नवनिर्मित पुल से सियांग नदी के दोनों तरफ रहनेवाले करीब 20,000 लोगों को फायदा होगा और देश की रक्षा तैयारियों में भी इजाफा होगा.

और पढ़ें: चीन को टक्कर देने के लिए ताइवान ने कसी कमर, सैनिकों से कहा- 'तैयार हो जाओ'

मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी कनेक्टिविटी राज्य को समृद्धि की ओर ले जाएगी और केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत कुल 268 सड़क परियोजनाएं के लिए 3,800 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.

उन्होंने कहा कि अपर सियांग जिले में दो पीएमजीएसवाई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी.

सीएम खांडू ने कहा कि इन परियोजनाओं में पालिंग से जिडो तक 35 किलोमीटर लंबी सड़क और जिडो से बिशिंग तक 30 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शामिल है.

Source : IANS

Arunachal Pradesh Pema khandu longest single lane steel cable suspension bridge
      
Advertisment