सरकार को देखना चाहिए कहीं 1992 की स्थिति फिर पैदा न हो : सीताराम येचुरी

सीपीआई (एम) CPI (M) नेता सीताराम येचुरी ने त्रिपुरा में पार्टि के एक स्ममेलन में 2019 के चुनावों को देखते हुए कहा कि यह देश की सबसे खराब वोट बैंक राजनीति है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
सरकार को देखना चाहिए कहीं 1992 की स्थिति फिर पैदा न हो : सीताराम येचुरी

त्रिपुरा के पार्टी सम्मेलेन में बोले सीताराम येचुरी

सीपीआई (एम) CPI (M) नेता सीताराम येचुरी ने त्रिपुरा में पार्टि के एक स्ममेलन में 2019 के चुनावों को देखते हुए कहा कि यह देश की सबसे खराब वोट बैंक राजनीति है. राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश के संविधान और वर्तमान कानून को विश्वास के नाम पर नहीं बदला जा सकता है. सरकार को देखना चाहिए कि कहीं 1992 की स्थिति फिर से पैदा न हो. जब आधुनिक भारत के लोकतंत्र में बावरी मस्जिद विध्वंस जैसा दाग लगा था

Advertisment

यह भी पढ़ें-CPM नेता सीताराम येचुरी का बड़ा ऐलान, कहा- तमिलनाडु में DMK के साथ लड़ेंगे चुनाव

उन्होंने कहा, जाहिर है 2019 के चुनाव में हिंदुत्व सांप्रदायिक वोट बैंक को मजबूत करने के लिए सांप्रदायिक ध्रवीकरण को तेज किया जा रहा है और यह देश की सबसे खराब वोट बैंक राजनीति है.

Source : News Nation Bureau

babri-masjid CPI M Sitaram Yechury ram-mandir Vote Bank
      
Advertisment