मणिपुर में के दो अलग अलग इलाको में पुलिस और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। ये मुठभेड़ तेन्गनॉपाल इलाके के लोकचाओ और बॉन्गयांग गांव में हुई।
तेन्गनॉपाल के लोकचाओ में पुलिसकर्मियों के काफिले पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया। अचानक हुए इस हमले के बाद पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान
दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि 6 घायल हुए हैं। घायलों की हालत गंभीर है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
वहीं तरफ बॉन्गयांग गांव में भी पुलिस और आतंकवादियों का आमना-सामना हुआ है।