3 बार असम के मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई का निधन, जानें उनका पूरा सफर

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. वे 86 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली. 

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
tarun gogoi

tarun gogoi( Photo Credit : फाइल फोटो)

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. वे 86 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली. तरुण गोगोई तीन बार असम के मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा वो 6 बार सासंद भी रहे. गुवाहाटी के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनका जन्म 11 अक्टूबर 1934 को हुआ था. वे 2001 से 2016 तक असम के मुख्यमंत्री बने रहे. उन्होंने 26 रंगजन निमना बनियादी विद्यालय से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है.

Advertisment

उन्होंने 1963 में असम के गौहती यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने डॉली गोगोई से 30 जुलाई 1972 को शादी रचाई थी. उनके बेटे का नाम गौरव गोगोई और बेटी का नाम चंद्रमा गोगोई है. उन्होंने अपना राजनीतिक सफर 1968 में शुरू किया था. 1971 में गोगोई इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान पांचवीं लोक सभा के लिए चुने गए थे.

तरुण गोगोई 2001 में टाटाबार विधानसभा से चुनाव जीते थे और असम के मुख्यमंत्री बने थे. 2001 से 2016 तक असम के मुख्यमंत्री रहे. 2016 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के सर्बानंद सोनेवाल मुख्यमंत्री बने. गोगोई ने लोकसभा से सांसद सदस्य (एमपी) के रूप में 6 बार कार्यकाल पूरा किया.

Source : News Nation Bureau

Gaurav Gogoi Assam chief minister assam tarun gogoi
      
Advertisment