logo-image

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन, ऐसा रहा उनका सियासी सफर

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. वे 86 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली. 

Updated on: 23 Nov 2020, 07:20 PM

गुवाहाटी:

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. वे 86 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली. तरुण गोगोई तीन बार असम के मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा वो 6 बार सासंद भी रहे. गुवाहाटी के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनका जन्म 11 अक्टूबर 1934 को हुआ था. वे 2001 से 2016 तक असम के मुख्यमंत्री बने रहे. उन्होंने अपना राजनीतिक सफर 1968 में शुरू किया था. 1971 में गोगोई इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान पांचवीं लोक सभा के लिए चुने गए थे.

तरुण गोगोई 2001 में टाटाबार विधानसभा से चुनाव जीते थे और असम के मुख्यमंत्री बने थे. 2001 से 2016 तक असम के मुख्यमंत्री रहे. 2016 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के सर्बानंद सोनेवाल मुख्यमंत्री बने. गोगोई ने लोकसभा से सांसद सदस्य (एमपी) के रूप में 6 बार कार्यकाल पूरा किया.

1971 से 1985 तक गोगोई ने जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होते रहे. बाद में उन्हें (1991-2002) कालीबोर से चुना गया. 2011 में उन्होंने विधानसभा चुनाव जीते और लगातार तीसरे बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. पहली बार 2001 में मुख्यमंत्री बने थे, इसके बाद 2006 में दूसरी बार भी मुख्यमंत्री बने. 2011 में हैट्रिक लगाई और लगातार तीसरी बार असम की कुर्सी पर आसीन हुए.