/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/07/bsf-73.jpg)
BSF( Photo Credit : News State)
भारत में घातक कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 24 मार्च से ही पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन (Full lockdown) कर दिया है. ऐसे में मेघालय के शिलांग से बीएसएफ यानी (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के प्रहरियों का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बीएसएफ (BSF) की 97 बटालियन (97 battalion) के जवान मेघालय के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले लोगों के पास जा-जाकर उनको कोरोना से बचने की तमाम जानकारी दे रहे हैं और उनकी मदद भी कर रहे हैं.
लॉकडाउन के चलते लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिेए बीएसएफ के जवान दूर-दराज के इलाकों में पानी के टैंकर ले जा कर पानी दे रहे हैं. इस दौरान जवान वहां के लोगों को कोरोना जैसे घातक संक्रमण के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
वीडियों में बीएसएफ के 97 बटालियन का जवान लोगों को जानकारी देते हुए कह रहा है कि ये एक वैश्विक बीमारी है. ये सबसे पहले चीन में शुरू हई फिर ये यूरोपीय देशों से होते हुए अमेरिका तक पहुंची और अब भारत इसकी चपेट में आता जा रहा है. वीडियों में जवान कह रहा है कि अभी भारत में लॉकडाउन किया गया है क्योंकि जो रोग एक आदमी में हुई है वह दूसरे तक न फैले. जवान आगे अपनी जानकारी में कहता है कि ये रोग एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता हैं. इसक बाद जवान ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि ऐसे में हमें कुछ चीजें है जो करनी चाहिए और कुछ चीजें नहीं.