असम के लखीपुर में जंगली हाथियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. हाथियों के झुंड के हमले से एक परिवार की तीन लोगों की मौत हो गयी. वन रेंज अधिकारी ध्रुबा दत्ता ने कहा, " लखीपुर के गोलपारा में जंगली हाथियों के झुंड के हमले में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. लखीपुर वन रेंज के तहत लगभग 42 जंगली हाथी हैं. उनमें से एक झुंड भोजन की तलाश में गांव के इलाके में घुस गया." असम में जंगली हाथियों द्वारा लोगों की हत्या का यह कोई पहला मामला नहीं है. हर महीने किसी न किसी क्षेत्र में जंगली हाथियों का कोई न कोई शिकार हो जाता है.
असम के अधिकांश जिलों में बन रेंज बनाया गया है औऱ उसमें हाथियों को संरक्षित किया जाता है. वन रेंज में वन विभार के ्दिकारी तैनात है जो हाथियों की देख रेख करते हैं. इस घटना से गोलपारा इलाके के लोग गुस्से में हैं. इस घटना के बाद वन कर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच लंबी बहस हुई. पूरे क्षेत्र में तनाव है. लखीपुर वन विभाग के अधिकारियों पर स्थानीय लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. लखीपुर वन विभाग के अंतर्गत गोलापारा में सोमवार को हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए कई घरों में तोड़फोड़ करसंपत्ति को नुकसान पहुंचाया. एक ही परिवार को तीन सदस्यों की मौत की जानकारी मिलते ही लखीपुर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हालात का जायजा लेने पहुंचे. उन्हें स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज है. साथ ही लोगों को समझाकर शांत कराया.