Assam Protest: वक्फ कानून को लेकर अब असम के सिलचर में विरोध प्रदर्शन, उपद्रवियों ने पुलिस पर किया पथराव

Assam Protest: वक्फ कानून को लेकर अब असम में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि असम के सिलचर में वक्फ कानून का भारी विरोध शुरू हो गया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

Assam Protest: वक्फ कानून को लेकर अब असम में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि असम के सिलचर में वक्फ कानून का भारी विरोध शुरू हो गया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update

Assam Protest: वक्फ कानून का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बाद अब असम के सिलचर में भी नए वक्फ कानून का विरोध शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि सिलचर में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. उसके बाद पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार वो कौन लोग हैं जो इस कानून को लेकर एक समुदाय को भड़का रहे हैं.

Advertisment

मुर्शिदाबाद में भी हुआ था भारी विरोध प्रदर्शन

बता दें कि देशभर में नया वक्फ कानून 8 अप्रैल को लागू हो गया. उसके बाद से ही इस कानून का विरोध होने लगा. सबसे पहले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में इस कानून का विरोध शुरू हुआ. उसके बाद वहां हिंसा भड़क गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मुर्शिदाबाद में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान भी उपद्रवियों ने पुलिस वाहनों पर पथराव किया और आगजनी की. जिसमें कई वाहन जलकर खाक हो गए. जबकि कई लोग और पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे. हालात पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती की है.

बता दें कि हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद वक्फ बिल पर राष्ट्रपति ने भी मुहर लगाई थी. उसके बाद केंद्र सरकार ने भी वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के लागू होने का नोटिफिकेशन जारी किया था. लेकिन पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार ने इस कानून के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसके साथ ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नए वक्फ कानून को उनकी सरकार राज्य में लागू ही नहीं होने देगी.

Assam News Assam CM Himanta Biswa Murshidabad Violence Assam Protest Waqf Bill
      
Advertisment