असम में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 133 हुई

असम में जहरीली शराब पीने के कारण मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 133 हो गई जबकि गोलाघाट और जोरहाट जिलों में 200 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

असम में जहरीली शराब पीने के कारण मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 133 हो गई जबकि गोलाघाट और जोरहाट जिलों में 200 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
असम में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 133 हुई

जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 133 हुई (सांकेतिक चित्र)

असम में जहरीली शराब पीने के कारण मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 133 हो गई जबकि गोलाघाट और जोरहाट जिलों में 200 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि असमिया में 'सुलाई मोद' के रूप में जानी जाने वाली अवैध शराब की बिक्री और उत्पादन के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisment

उन्होंने कहा, 'हमने शराब के नमूने फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे हैं और रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.' इसी बीच आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री और उत्पादन के कुल 90 मामले दर्ज किए गए हैं. अधिकारी ने ये भी बताया , 'हमने 22 फरवरी से 4,860 लीटर अवैध शराब जब्त और नष्ट की है.' 

ये भी पढ़ें: असम के गोलाघाट में जहरीली शराब से 17 लोगों की जान गई

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शनिवार को जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया और पीड़ितों का हाल जाना. उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को दो लाख रुपये और इलाज करवा रहे लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

यहां से 300 किमी दूर गोलाघाट के सालमोरा चाय बागान और जोरहाट जिले के टिटोरबोर उपमंडल के दो दूरदराज के गांवों में गुरुवार रात बड़ी संख्या में लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था.

Source : IANS

assam Liquor Assam hooch tragedy
      
Advertisment