Advertisment

असम में जहरीली शराब का कहर, मरने वालों की संख्या 80 पहुंची, सैकड़ों बीमार

अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या 100 के पार भी जा सकती है. 20 से अधिक लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिनकी हालत गंभीर है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
असम में जहरीली शराब का कहर, मरने वालों की संख्या 80 पहुंची, सैकड़ों बीमार

जहरीली शराब से 80 लोगों की मौत (फोटो : IANS)

Advertisment

असम के गोलाघाट और जोरहट जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 80 हो गई है. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या 100 के पार भी जा सकती है. अधिकारी के मुताबिक, 20 से अधिक लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिनकी हालत गंभीर है. इस शराब से करीब 100 से ज्यादा लोग बीमार भी हैं. घटना तब हुई जब चाय बगान के कर्मचारी संजय उरांव ने स्थानीय देसी शराब 'सुलाई' लेकर आए थे. हाल्मिरा चाय बगान के अन्य कर्मी भी उसके घर से शराब लेकर आए थे.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने रविवार को जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएमसीएच) का दौरा करने के बाद कहा कि हर मिनट मरने वालों की संख्या बढ़ रही है.

पुलिस उपाधीक्षक पार्था प्रोतिम साकिया ने कहा कि शराब के सैंपल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि शराब को जिस कैन में लाया गया था वह दूषित हो सकता है.

उन्होंने कहा कि शराब टी एस्टेट में नहीं बनाई गई थी बल्कि बाहर से लाया गया था. वहीं मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोबल ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने का आदेश दिया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, एस्टेट में गुरुवार रात कई लोगों ने एक दुकानदार से शराब खरीदकर पी थी. उनमें से कई लोग तुरंत बीमार पड़ गए. कहा जा रहा है कि कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हैं.

और पढ़ें : अलगाववादियों की गिरफ्तारी का महबूबा मुफ्ती ने किया विरोध, कहा- व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकते हैं विचारों को नहीं

उन्होंने पुलिस और अवैध शराब विक्रेताओं में मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया है. असम के आबकारी मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने शुक्रवार को जांच के आदेश दिए थे.

शुक्लाबैद्य ने कहा, 'सरकार ने दो आबकारी अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार पाते हुए निलंबित कर दिया है. हमने अतिरिक्त आयुक्त संजीव मेढी की अगुआई में आबकारी विभाग की 4 सदस्यीय समिति को इसकी जांच करने का निर्देश दिया है.' समिति को जांच रिपोर्ट 3 दिनों में पेश करने का निर्देश दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

जहरीली शराब Jorhat गोलाघाट असम assam Assam hooch tragedy spurious liquor golahat hooch tragedy
Advertisment
Advertisment
Advertisment