/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/22/Arunachal-Pradesh-37.jpg)
18 छात्र और नागरिक संगठनों के एक समूह द्वारा किया जा रहा है विरोध
अरुणाचल प्रदेश में राज्य के 18 छात्र और नागरिक संगठनों के एक समूह द्वारा जारी 48 दिनों की हड़ताल के दौरान ईटानगर में हिंसा फैल गई. बतादें यह सभी राज्य के गैर-अरुणाचल प्रदेश अनुसूचित जनजाति (एपीएसटी) को स्थायी निवास प्रमाण पत्र (पीआरसी) देने के फैसले के खिलाफ हैं. हड़ताल करने वाले संगठनों में अरुणाचल लॉ स्टूडेंट्स यूनियन, ऑल पापुम पारे डिस्ट्रिक्ट स्टूडेंट्स यूनियन, ऑल नेशी स्टूडेंट्स यूनियन, यूनाइटेड अरुणाचल इंडिजिनस पीपुल्स फोरम, ऑल टैगिन स्टूडेंट्स यूनियन और अरुणाचल एंटी करप्शन यूनियन शामिल हैं.
Arunachal Pradesh: Violence breaks out in Itanagar during 48-hr strike called by a conglomerate of 18 student&civil society organisations against state’s decision to grant permanent resident certificates (PRC) to non-Arunachal Pradesh Scheduled Tribes(APST) of Namsai & Chanaglang pic.twitter.com/PPl2rsPGdp
— ANI (@ANI) February 22, 2019