अरुणाचल प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के नामसाई और चनागलंग को स्थायी निवासी प्रमाण पत्र देने के राज्य के फैसले के विरोध के दौरान ईटानगर में हिंसा भड़क उठी. इस बीच डिप्टी सीएम चोवना मेन के निजी घर में भी तोड़फोड़ की गई. हिंसक घटनाओं को देख कानून-व्यवस्था की स्थिति को बहाल करने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 6 कंपनियों को ईटानगर में तैनात किया गया है. साथ ही धारा 144 (एक क्षेत्र में 4 से अधिक लोगों के विधानसभा पर प्रतिबंध) भी लगाई गई है.
Source : News Nation Bureau