/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/09/shawarma-89.jpg)
शावरमा खाने से मौत( Photo Credit : Twitter)
क्या आप शावरमा खाते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके काम की है. आजकल एक से बढ़कर एक डिश मार्केट आ गए हैं जिन्हें खाने के शौकीन लोग ट्राई करते रहते हैं. लेकिन क्या पता कि एक दिन वही डिश, जिसे आप चाव से खाते आ रहे होते हैं, वही एक दिन मौत का कारण बन जाए तो? ऐसी ही एक घटना घटी है मुंबई में, जहां एक 19 साल के लड़के की शावरमा खाने से मौत हो गई. दरअसल, 3 मई को मुंबई के ट्रॉम्बे इलाके में एक युवक ने एक स्टॉल से खाने के लिए चिकन शावरमा खरीदा था.
शावरमा खाने के बाद हुई मौत
युवक ने शावरमा खाया लेकिन 4 मई को उसकी तबीयत बिगड़ गई. 19 साल के प्रथमेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया. इलाज के बाद वह अपने घर लौट आया लेकिन अगले दिन 5 मई को उसकी तबीयत बिगड़ गई. पुलिस के मुताबिक, ट्रॉम्बे पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर ने उसका इलाज किया और उसे घर भेज दिया लेकिन अगले दिन तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया गया है. जब स्थिति ज्यादा खराब हो गई तो हॉस्पिटल प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- सिरफिरे युवक ने डंडे से पीटकर दो लोगों की कर दी हत्या, गांव में है दहशत का महौल
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
पुलिस ने आईपीसी की धारा 366 ( दूसरे के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) और 273 ( हानिकारक भोजन या पेय की बिक्री) के तहत रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दो खाद्द विक्रेता- आनंद कांबले और अहमद शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Source : News Nation Bureau