मुंबई को 'असुरक्षित' कहना गलत है.. सैफ अली खान पर चाकू से हमले पर बोले CM देवेन्द्र फड़णवीस

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा, घटना गंभीर है लेकिन शहर को असुरक्षित बताना गलत है.

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा, घटना गंभीर है लेकिन शहर को असुरक्षित बताना गलत है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
cm devendra fadnavis

cm devendra fadnavis (social media)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने गुरुवार को अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू  से किए गए हमले को 'गंभीर' घटना बताया है, मगर साथ ही कहा कि मुंबई को 'असुरक्षित' कहना गलत है. उन्होंने कहा, “मुंबई देश का सबसे सुरक्षित मेगा शहर है. घटना गंभीर है लेकिन शहर को असुरक्षित बताना गलत है.'' आपको बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान का इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज जारी है. गुरुवार को सुबह करीब 3 बजे उनके अपार्टमेंट में एक घुसपैठिये ने उन्हें चाकू मार दिया था.

Advertisment

घटना को गंभीरता से लिया जाना चाहिए

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा, 'घटना को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. सरकार मुंबई को सुरक्षित बनाने को लेकर कदम उठाएगी.  फडणवीस ने कहा, “पुलिस ने आपको इस संबंध में सारी जानकारी दे दी है. यह किस तरह का हमला है, इसके पीछे वास्तव में क्या है और हमले के पीछे क्या मंशा थी, यह सब आपके सामने है.'

ये भी पढ़ें: Delhi BJP Candidates List: दिल्ली चुनाव में BJP के 9 प्रत्याशियों की सूची सामने आई, जानें कौन कहां के खड़ा

टीमों का गठन किया गया

मुंबई पुलिस के अनुसार,  मुंबई के बांद्रा में सैफ अली खान को उनके घर के अंदर चाकू मारने वाले घुसपैठिए का सीसीटीवी फुटेज के जरिए पता लगा लिया गया है. घटना की जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घुसपैठिया सतगुरु शरण बिल्डिंग में अभिनेता के 12वीं मंजिल के फ्लैट में जबरदस्ती नहीं घुसा था. वह रात में किसी समय चुपचाप घुसा था. खान को चाकू मारने के बाद हमलावर ने भागने के लिए सीढ़ी की मदद ली. सीसीटीवी फुटेज छठी मंजिल के मिले हैं. 

हाथापाई के वक्त मामूली चोट लग गई

खान के घरेलू सहायक, जिसने शुरुआती अलार्म बजाया था. उसे भी हाथापाई के वक्त मामूली चोट लग गई. लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे के अनुसार, खान की " रीढ़ की हड्डी " में बड़ी चोट लगी है. इसके लिए सर्जरी की गई. उनके बाएं हाथ और दाहिनी ओर दो अन्य जगहों पर गहरे घाव हैं. गर्दन के घाव को लेकर प्लास्टिक सर्जरी टीम की मदद ली गई.

Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis CM Devendra Fadnavis Saif Ali Khan actor saif ali khan Devendra fadnavis
Advertisment