छेड़छाड़ की कोशिश के विरोध के दौरान घायल हुई महिला, आंखों की गई रोशनी

महाराष्ट्र के पुणे जिले में छेड़छाड़ के प्रयास का विरोध करने के दौरान घायल हुई महिला की आंखों की रोशनी चली गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के पुणे जिले में छेड़छाड़ के प्रयास का विरोध करने के दौरान घायल हुई महिला की आंखों की रोशनी चली गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. घटना मंगलवार रात को जिले की शिरौर तहसील में उस वक्त हुई जब खेतिहर मजदूर महिला शौच के लिए गई. इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया था. महिला (37) ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो हमलावार ने उसकी आंखों पर वार किया और वहां से फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि महिला का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Advertisment

उन्होंने कहा कि हमले में उसकी दोनों आंखों की रोशनी पूरी तरह चली गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि हमले एक सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है जिसमें आरोपी के हुलिये से मिलता जुलता व्यक्ति दिखाई दिया है. इस आदमी के साथ दिखाई दिए एक अन्य को पुलिस ने पकड़ा है. उन्होंने कहा कि दूसरा व्यक्ति ही मुख्य आरोपी है. एसपी ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. 

Source : Bhasha

molestation Woman eyesight Protest
      
Advertisment