जो भी हत्यारे का एनकाउंटर करेगा, उसे 5 एकड़ जमीन के साथ मिलेगा 51 लाख का इनाम

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के बीड में 10 दिन पहले सरपंच की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. अब एक किसान ने हत्यारों के एनकाउंटर करने वालों को 51 लाख और 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
cash

5 एकड़ जमीन के साथ मिलेगा 51 लाख का इनाम(गूगल)

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के बीड जिले में एक सरपंच की निर्मम हत्या कर दी गई. सरपंच की हत्या के 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी गांव में हड़कंप मचा हुआ है. सरपंच संतोष देशमुख का शव कब्जे में ले लिया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी आ चुकी है.

Advertisment

बेरहमी से सरपंच की हत्या

रिपोर्ट में यह सामने आया कि संतोष देशमुख की हत्या से पहले उन्हें बुरी तरह से पीटा गया था. घटना बीड जिले के केज तालुका के मसाजोग गांव की है. वहीं, अब सरपंच के हत्यारों को सजा दिलवाने के लिए किसान कल्याण बाबर ने बड़ी घोषणा कर दी है. किसान ने घोषणा करते हुए कहा कि जो भी सरपंच संतोष देशमुख के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे, उन अधिकारियों को 2 लाख रुपये नकद दिए जाएंगे. अगर कोई अधिकारी आरोपियों का एनकाउंटर करता है तो उसे इनाम में 51 लाख रुपये और 5 एकड़ जमीन दिए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- अतुल से शादी नहीं करना चाहती थी निकिता, हनीमून पर बताई सच्चाई, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा

एनकाउंटर करने पर 51 लाख और 5 एकड़ जमीन

बता दें कि सरपंच संतोष ने पवन चक्की में 2 करोड़ की रंगदारी मामले में दखल दिया था. जिसकी वजह से उनकी हत्या कर दी गई. अभी तक उनके हत्या मामले में एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिसे लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. लोग सरपंच के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. सरपंच की हत्या ने पूरे गांव का माहौल खराब कर दिया है. एक ईमानदार सरपंच की हत्या के बाद लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं. अब देखना यह है कि कब तक सरपंच के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा.

10 दिन से आरोपी फरार

सरपंच संतोष देशमुख की हत्या पीट-पीटकर की गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आ चुका है. पहले सरपंच को किडनैप किया गया और फिर उनकी बुरी तरह से पीटकर हत्या कर दी गई. मामले में मुख्य आरोपी समेत सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस आरोपियों की तलाशी कर रही है, लेकिन अब तक एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

MAHARASHTRA NEWS Latest Hindi news Maharashtra Crime
      
Advertisment