उद्धव ठाकरे की सरकार पर खतरे को लेकर सामने आई संजय राउत की झुंझलाहट, कही यह बात

Palghar Mob Lynching Case पर उठे सवालों के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने सवाल किया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सीएम उद्धव ठाकरे को राज्यपाल कोटा से विधान परिषद के लिए मनोनीत करने को मंजूरी देने से कौन रोक रहा है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Sanjay Raut

उद्धव ठाकरे की सरकार पर खतरे को लेकर सामने आई संजय राउत की झुंझलाहट( Photo Credit : FILE PHOTO)

शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोमवार को प्रश्न किया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Udhav Thackeray) को राज्यपाल कोटा से विधान परिषद के लिए मनोनीत करने के राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिश को मंजूरी देने से कौन रोक रहा है. राउत ने कहा कि कोश्यारी का भाजपा से जुड़ाव कोई छिपी हुई बात नहीं है लेकिन यह वक्त राजनीति करने का नहीं है. ठाकरे विधानसभा और विधानपरिषद में से किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. उन्होंने पिछले वर्ष 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस प्रकार से 28 मई को उनके कार्यकाल के छह माह पूरे हो रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पालघर मॉब लिंचिंग केस को लेकर उठे सवाल, उद्धव ठाकरे की सफाई या केवल लीपापोती

संविधान के अनुसार कोई मंत्री या मुख्यमंत्री विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य नहीं है तो उसे पद की शपथ लेने के छह माह की भीतर दोनों में से किसी का भी सदस्य निर्वाचित होना होता है अन्यथा उसे पद से इस्तीफा देना होता है. राउत ने उम्मीद जताई कि ठाकरे 27 मई के बाद भी मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. गौरतलब है कि राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने हाल ही में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी जिसमें ठाकरे को राज्यपाल कोटे से विधानपरिषद के सदस्य के रूप में मनोनीत करने का सुझाव दिया गया था.

राउत ने मराठी समाचार चैनल से बातचीत में कहा,‘‘ महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राज्यपाल कोटा से विधानपरिषद का सदस्य मनोनीत करने की सिफारिश की है. सीट भी रिक्त है. तब उन्हें सिफारिश मंजूर करने से कौन रोक रहा है उन्होंने कहा कि यह वक्त किसी प्रकार की राजनीति करने का नहीं है.

यह भी पढ़ें : कोरोना की लड़ाई में कैसे योद्धा बने हैं सीएम योगी, सुबह 4 बजे से ही आ जाते हैं 'एक्शन मोड' में

राउत ने कल भी राज्यपाल पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट किया, “राज भवन, राज्यपाल का आवास राजनीतिक साजिश का केंद्र नहीं बनना चाहिए. याद रखिए, इतिहास उन लोगों को नहीं बख्शता है, जो असंवैधानिक व्यवहार करते हैं.”

Source : Bhasha

Sanjay Raut maharashtra mumbai ShivSena BJP Mob lynching Bhagat Singh Koshiyari Governor
      
Advertisment