New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/15/uZmkjeVoMi15TkYolTWU.jpg)
Devendra Fadnavis cabinet (Social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Devendra Fadnavis cabinet (Social media)
महाराष्ट्र में आज सीएम देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का विस्तार होने वाला है. इससे पहले उन विधायकों को फोन पर संदेश मिलना शुरू हो गया है, जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है. भाजपा की ओर से अब तक नितेश राणे, पंकजा मुंडे और गिरीश महाजन जैसे विधायकों को कॉल आए हैं. शिवसेना और एनसीपी के विधायकों को मंत्री बनने के लिए कॉल किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि जिन लोगों के पास कॉल गया है, उनका कैबिनेट में शामिल होना तय माना जा रहा है. इससे पहले ऐसे विधायकों को फोन किए जाने का सिलसिला चल रहा है.
ये भी पढे़ं: Kolkata Crime: महिला ने नहीं मानी जीजा की बात, कूड़े के ढेर में मिला कटा सिर, हैरान करने वाली ये घटना
इन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है. जिनके पास कॉल गए हैं, ये हैं नितेश राणे, पंकजा मुंडे और गिरीश महाजन. शिवसेना और एनसीपी में भी विधायकों को मंत्री बनने के लिए कॉल किया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि जिनके पास कॉल गए है, अब यह कन्फर्म है कि वे फडणवीस कैबिनेट का भाग होंगे.
फडणवीस कैबिनेट का शपथग्रहण आज शाम 4 बजे होना है. इसके लिए नागपुर में मंच तैयार हो चुका है.आगे की भी तैयारियां होने रही है. महायुति में शामिल भाजपा, शिवसेना और एनसीपी कोटे से 35 विधायकों के मंत्री बनने की संभावना बनी हुई है. भाजपा कोटे से 20 विधायक मंत्री बनेंगे. वहीं शिवसेना की ओर से 13 और एनसीपी कोटे से 10 विधायकों को मंत्री बनाने का मौका मिलेगा. इनके साथ महाराष्ट्र में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार को भी कैबिनेट में रखा जाएगा.
भाजपा कोटे से 20 विधायक बनने वाले हैं. ये हैं नितेश राणे, पंकजा मुंडे, गिरीश महाजन, शिवेंद्र राजे, देवेन्द्र भुयार, मेघना बोर्डिकर, जयकुमार रावल, मंगलप्रभात लोढ़ा
महाराष्ट्र में चुनाव के बाद सीएम पद को लेकर खींचतान देखी गई है. ऐसा कहा जा रहा था कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की डिमांड कर रहे थे. हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया कि उनकी नाराजगी की कोई वजह नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि शिवसेना कोटे से फडणवीस कैबिनेट में 13 विधायक मंत्री बनने वाले हैं. ऐसा भी कहा जा रहा था कि शिवसेना की नजर गृहमंत्राय पर है.
एकनाथ शिंदे ने पांच विधायकों को जिम्मेदारी दी. ये हैं उदय सामंत, कोकण शंभुराजे देसाई, पश्चिम महाराष्ट्र गुलाबराव पाटील, उत्तर महाराष्ट्र दादा भुसे, उत्तर महाराष्ट्र संजय राठोड, विदर्भ से हैं. टीम शिंदे में कुछ नए नाम भी हैं. ये नाम हैं संजय शिरसाट, मराठवाडा भरतशेठ गोगावले, रायगड प्रकाश अबिटकर, पश्चिम महाराष्ट्र योगेश कदम, कोकण आशिष जैस्वाल, विदर्भ प्रताप सरनाईक, ठाणे है.
दीपक केसरकर तानाजी सावंत अब्दुल सत्तार का पत्ता कट है. एनसीपी के कोटे से 10 विधायक मंत्री बन सकते हैं. अब तक यह बताया जा रहा है कि छह विधायकों को इसके लिए फोन आ चुका है. ये हैं राष्ट्रवादी मंत्री आदिती तटकरे, बाबासाहेब पाटील, दत्तमामा भरणे, हसन मुश्रीफ, नरहरी झिरवाळ ये नाम हैं