Weather Update: बारिश से मुंबई बेहाल, 107 साल पुराना ये रिकॉर्ड टूटा, 295 मिलीमीटर बारिश हुई

Weather Update: मुंबई में समय से पहले मानसून आने से पिछले 107 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. बीते 69 साल में ऐसा पहली बार हुआ. इससे पहले 1956 में ऐसा हुआ था. मुंबई में मई के माह में रिकॉर्ड 295 मिलीमीटर बरसात हुई है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
mumbai rainfall update

mumbai rainfall (ani)

मुंबई में सोमवार को मुसलाधार बारिश हुई. यहां समय से 16 दिन पहले मानसून पहुंच गया. इसके कारण यहां रिकॉर्डतोड़ बरसात हुई. मई में इस मूसलाधार बारिश ने बीते 107 साल का रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले 1918 में ऐसी बरसात हुई थी. उस समय इसी महीने (मई) में 279.4 मिलीमीटर वर्षा हुई थी. वहीं इस बार मई के महीने में रिकॉर्ड 295 मिलीमीटर बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 26 मई को मुंबई में दस्तक दी. बीते 69 साल में ऐसा पहली बार सामने आया. इससे पहले 1956 में ऐसा हुआ था. उस वक्त दक्षिण-पश्चिम मानसून 29 मई को मुंबई में आया था.  

Advertisment

मूसलाधार बारिश के कारण आईएमडी (IMD) ने मुंबई, ठाणे और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में अधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है. लगातार बारिश के कारण यहां सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम के हालात बने हुए हैं. खासकर दक्षिण मुंबई में ट्रेनें देरी से चल रही हैं. नरीमन पॉइंट में सुबह 9-10 बजे के बीच 104 मिमी बारिश हुई. 

मध्य रेलवे और हार्बर लाइन की ट्रेनों को पटरियों पर पानी भर जाने के कारण बाधा उत्पन्न हुई. वहीं पश्चिमी रेलवे पर इसका असर नहीं हुआ. सड़कों पर यातायात के दौरान लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा. बसों के रूट को डावर्ट किया गया. इसके साथ कुछ रूट बसे बंद हो गईं. इस कारण जाम जैसे हालात उत्पन्न हो गए. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे इस दौरान हालात की समीक्षा को लेकर एक बैठक की. 

प्री मानसून 16 दिन पहले आया  

महाराष्ट्र में प्री-मानसून बारिश 16 दिन पहले ही आ गया. ऐसे में कम समय बहुत अधिक बारिश हो रही है. मुंबई में सुबह के वक्त कोलाबा में सबसे अधिक बारिश हुई. यहां पर एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया. मुंबई में 26 मई को सुबह के वक्त काफी बारिश हुई. इसमें कोलाबा में 105.2 मिमी बरसात हुई. बांद्रा (68.5 मिमी), जुहू एयरपोर्ट (63.5 मिमी) और सांताक्रूज़ (55 मिमी) जैसे दूसरे इलाके में काफी तेज बरसात हुई. कोलाबा में मात्र तीन घंटे में 100 मिमी बारिश का आंकड़ा पार हो गया. सोमवार की सुबह ठाणे से मुंबई जाने वाले यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा. 

मानसून 5 जून को यहां पर पहुंचना था

महाराष्ट्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को सिंधुदुर्ग और आसपास के इलाकों में प्रवेश कर गया है. मानसून 5 जून को यहां पर पहुंचना था. मगर ये 10 दिन पहले पहुंच गया है. ऐसा सातवीं बार है कि मॉनसून यह समय से पहले आगमन कर गया. 1960 के बाद यह सातवीं बार है. 1990 में सबसे पहले 20 मई को दर्ज किया गया था. 

Mumbai rainfall Mumbai Rainfall Alert
      
Advertisment