New Update
मासूम की पिटाई करती प्ले स्कूल की आया
महाराष्ट्र के नवी मुंबई के एक प्ले स्कूल का वीडियो सामने आया है जिसमें एक आया 10 महीने के मासूम की बेरहमी से पिटाई कर रही है। सीसीटीवी में कैद इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह आया बच्चे को बार-बार जमीन पर पटक रही है। वह एक दफा बच्चे को पैर से भी मारती दिख रही हैं।
Advertisment
जिस कमरे में बच्चे की निर्दयी आया पिटाई कर रही है वहां 4 बच्चे नीचे बेड पर लेटे हैं। यह घटना 20 नवंबर की है। पुलिस ने इस मामले की शिकायत मिलने के बाद आया और प्ले स्कूल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
Source : News Nation Bureau