Video: 500 रु. का खुदरा नहीं मिलने पर दुकान में तोड़फोड़, 22 हजार रुपये भी लूटे

मुंबई के मानखुर्द इलाके में कुछ लोगों ने एक दुकान में सिर्फ इसलिए तोड़फोड़ कर दी क्योंकि दुकानदार ने उसे 500 रूपये के खुले नहीं दिए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Video: 500 रु. का खुदरा नहीं मिलने पर दुकान में तोड़फोड़, 22 हजार रुपये भी लूटे

सीसीटीवी फूटेज में कैद हुई पूरी वारदात

मुंबई के मानखुर्द इलाके में कुछ लोगों ने एक दुकान में सिर्फ इसलिए तोड़फोड़ कर दी क्योंकि दुकानदार ने उसे 500 रूपये के खुले नहीं दिए। तोड़फोड़ की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। वीडियो में देख सकते हैं किस तरह कुछ लोग एक मार्बल की दुकान में तोड़फोड़ कर रहे है। दुकानदार का आरोप है कि हमलावर 22 हजार रुपये लेकर भी चले गए।

Advertisment

पूरा मामला इसी महीने की 20 तारीख की है, दुकानदार की मानें तो पहले दो लड़के 500 रूपये का छुट्टा लेने के किये दुकान में आये, लेकिन उस दुकान में खेले पैसे नहीं थे। विवाद बढ़ने पर मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा। इसी दौरान कुछ लोग दुकान के पास पहुंचे और कुर्सी और मार्बल को तोड़ना शरू कर दिया।

मानखुर्द पुलिस दूसरे पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

Source : News Nation Bureau

Viral C.C.T.V Shopkeeper Viral Video
      
Advertisment