राहुल गांधी के आरोपों पर तावड़े का पलटवार, कहा – "जानकारी के बिना बयान देना बचपना!"

नालासोपारा में हुई इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. कांग्रेस और बहुजन विकास अघाड़ी द्वारा लगाए गए आरोपों पर बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने अपनी सफाई दी है.

नालासोपारा में हुई इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. कांग्रेस और बहुजन विकास अघाड़ी द्वारा लगाए गए आरोपों पर बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने अपनी सफाई दी है.

author-image
Garima Sharma
New Update
Vinod Tawde retort to Rahul Gandhi

राहुल गांधी के आरोपों पर तावड़े का पलटवार, कहा – "जानकारी के बिना बयान देना बचपना!"

महाराष्ट्र के नालासोपारा में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर मंगलवार (19 नवंबर 2024) को पैसे बांटने का आरोप लगाया गया. कांग्रेस और बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने तावड़े पर यह आरोप लगाए, जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. आरोपों पर विनोद तावड़े ने प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी के बयान को बचपना करार दिया और इस पर पलटवार किया.

Advertisment

राहुल गांधी के आरोपों पर तावड़े का पलटवार

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया, "मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेंपो में भेजा है?" उन्होंने तावड़े पर गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि चुनावी प्रक्रिया में भाजपा नेता पैसे बांट रहे हैं. कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं और उनके पास बैग में पैसे थे, जिन्हें उन्होंने लोगों में बांटा.

इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग

कांग्रेस का कहना है कि यह घटनाक्रम महाराष्ट्र में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से किया जा रहा था. पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस के मुताबिक, इस मामले में कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें तावड़े पैसे के साथ दिखाई दे रहे हैं. 

आरोपों पर बीजेपी नेता का पलटवार

इन आरोपों पर बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने तुरंत जवाब दी और राहुल गांधी के बयान को गलत और बिना जानकारी के बताया. तावड़े ने कहा, "राहुल गांधी ने नालासोपारा में हुए चुनावी कार्यों पर बिना किसी ठोस जानकारी के बयान दिया है." तावड़े ने राहुल गांधी से अपील की कि वे खुद नालासोपारा जाएं, वहां के होटल के सीसीटीवी फुटेज देखें और निर्वाचन आयोग की पूरी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करें. 

तावड़े ने राहुल गांधी को बचकाना कहा

तावड़े ने कहा, "राहुल गांधी के इस बयान को बचपना ही कहा जा सकता है. बिना जानकारी के इस तरह के आरोप लगाना बचपना नहीं तो और क्या है?" उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए, न कि ऐसे बयान देकर माहौल को और बिगाड़ना चाहिए.

कांग्रेस और BVA का आरोप

कांग्रेस और बहुजन विकास अघाड़ी ने दावा किया कि तावड़े नालासोपारा के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए थे. BVA के नेताओं ने भी तावड़े के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस बीच, कांग्रेस ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, "विनोद तावड़े बैग में पैसे लेकर गए थे और लोगों को बुलाकर पैसे बांट रहे थे. यह घटना चुनाव को प्रभावित करने के लिए की गई थी. चुनाव आयोग को इस मामले में सख्त कदम उठाना चाहिए." 

चुनाव आयोग की भूमिका

इस पूरे घटनाक्रम में चुनाव आयोग की भूमिका अहम हो गई है. आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल तावड़े के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. तावड़े के आरोपों को खारिज करने के बावजूद यह मामला राजनीतिक रूप से गर्माता जा रहा है, और सभी की नजरें इस पर बनी हुई हैं. 

Vinod Tawde Vinod Tawde Cash scam Ec on Vinod Tawde Vinod Tawde on Rahul Gandhi
      
Advertisment