उर्मिला मातोंडकर ने लोकसभा चुनाव में हार का ठीकरा इन नेताओं पर फोड़ा

पूर्व अभिनेत्री और कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी उर्मिला मातोंडकर ने पत्र लिखकर कांग्रेस नेताओं पर हार का ठिकरा फोड़ा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
उर्मिला मातोंडकर ने लोकसभा चुनाव में हार का ठीकरा इन नेताओं पर फोड़ा

उर्मिल मातोंडकर और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

पूर्व अभिनेत्री और कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी उर्मिला मातोंडकर ने पत्र लिखकर कांग्रेस नेताओं पर हार का ठिकरा फोड़ा है. उन्होंने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा को लिखे पत्र में कहा है कि मेरी हार के लिए स्थानीय नेताओं की काबिलियत, कमजोर प्लानिंग, कार्यकर्ताओं से बेरुखी और पैसों की कमी को जिम्मेदार बताया है. पत्र के उर्मिला ने अपने चुनाव प्रचार के लिए नियुक्त चीफ कॉर्डिनेटर सन्देश कोंडविलकर और दूसरे पदाधिकारी भूषण पाटिल और जिला अध्यक्ष अशोक सूत्राले को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर कंगना रनौत ने दिया बयान, कहा- धर्म आपको सशक्त करता है

16 मई को लिखे पत्र में उर्मिला मातोंडकर ने कहा है कि उन्होंने जीत के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन कांग्रेस संगठन से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला. इसके अलावा ही कई कांग्रेसी नेताओं ने उनके चुनाव प्रचार में मन से काम नहीं किया था, जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में उर्मिला मातोंडकर को कांग्रेस ने नॉर्थ मुंबई से टिकट दिया था. लेकिन उनको बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने हरा दिया. 

यह भी पढ़ेंः आतंकवादियों से मुकाबला करने में ये सबसे बड़ी कमी डाल रही है बाधा

उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने 23 मई को परिणाम घोषित होने से पहले ही अपनी हार मान ली थी. इसके बाद उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी को मुंबई नॉर्थ संसदीय सीट पर जीत की बधाई दी थी. इसके साथ ही उर्मिला ने कहा, 'हमने ईवीएम में गड़बड़ियां पकड़ी हैं. हमने इस पर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसे हम चुनाव आयोग के सामने पेश करेंगे.'

Chunav Results Mumbai North Constituency Urmila Matondkar congress Mumbai Congress President Milind Deora General Election 2019 Urmila Matondkar wrote a letter lok sabha election 2019 BJP lok sabha election results Election Results Gopal Shetty
      
Advertisment