मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम है. मुंबई में लाला बाग के राजा के दरबार में मत्था टेकने के लिए आम से लेकर खास लोग पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सपत्नीक दर्शन करने के लिए पहुंचे. शाह ने परिवार के साथ प्रथमपूज्य भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद रहे. अमित शाह कुछ देर तक लाल बाग के राजा की पूजा पाठ करते रहे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मुंबई दौरा, पत्नी के साथ लालबाग के राजा के किए दर्शन यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau