logo-image

मुंबई में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, बेरोजगारी से थे परेशान

मुंबई के मलाड क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक शादीशुदा युवा जोड़े ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा था।

Updated on: 23 Sep 2017, 08:04 AM

highlights

  • कुछ महीने पहले ही हुई थी दोनों की शादी
  • धनराज शादी के बाद जॉब खोने से था तनाव में
  • उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया है

नई दिल्ली:

मुंबई के मलाड क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक शादीशुदा युवा जोड़े ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा था।

बेरोजगारी की मार झेल रहे इस प्रेमी जोड़े को आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं मिला। इस शादीशुदा जोड़े ने शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे घर के छत से लटककर अपने आपको खत्म कर इस दर्दनाक हादसे को अंजाम दिए।

इनकी पहचान 24 वर्षीय धनराज और 19 वर्षीय काजल के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा कि दोनों की शादी कुछ ही महीने पहले हुई थी। शादी के बाद धनराज ने अपना जॉब खो दिया था, जिसके कारण उसी समय से वह काफी तनाव में रहने लगा था।

हालांकि उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया है। दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

और पढ़ें: मध्य प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 529 मामले सामने आए, 87 की मौत