अमित शाह पर उद्धव ठाकरे का पलटवार, कहा- शिवसेना को हराने वाला अभी पैदा नहीं हुआ

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के गठबंधन सहयोगियों को लेकर दिए गए बयान पर ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को हराने वाला अभी कोई पैदा नहीं हुआ है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के गठबंधन सहयोगियों को लेकर दिए गए बयान पर ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को हराने वाला अभी कोई पैदा नहीं हुआ है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
अमित शाह पर उद्धव ठाकरे का पलटवार, कहा- शिवसेना को हराने वाला अभी पैदा नहीं हुआ

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फोटो : @ShivSena)

लोकसभा चुनाव 2019 में गठबंधन बनने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने करारा पलटवार किया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के गठबंधन सहयोगियों को लेकर दिए गए बयान पर ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को हराने वाला अभी कोई पैदा नहीं हुआ है. उन्होंने वर्ली में संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना ने अपनी यात्रा में कई लहरें देखी हैं, मैंने किसी से 'पटक देंगे' शब्द सुने हैं. उन्होंने कहा, 'शिवसेना को पटकने वाला पैदा नहीं हुआ है, न ही पैदा होगा.'

Advertisment

उद्धव ठाकरे ने ये जवाब अमित शाह के हालिया बयानों को लेकर दिया. शाह ने कुछ ही दिन पहले लातूर की जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि, 'अगर गठबंधन होता है तो बीजेपी अपने सहयोगियों के लिए जीत सुनिश्चित करेगी, लेकिन अगर नहीं हुआ तो आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्व सहयोगियों को पटखनी देगी.'

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को यहां तक कह दिया था कि बिना किसी पार्टी से गठबंधन के चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. बता दें कि शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी है और लंबे समय से राम मंदिर व रोजगार को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है.

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण का मुद्दा इसलिए उठाया है ताकि जो चुनाव के लिए इस मुद्दे का इस्तेमाल करते हैं वो 'एक्सपोज' हो सकें. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी राम मंदिर कैसे बना सकती है जब उसकी सहयोगी नीतीश कुमार और राम विलास पासवान इसका विरोध कर रहे हैं.

और पढ़ें : गुजरात में कल गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाला कानून होगा लागू, सीएम रुपाणी ने किया ऐलान

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'जैसे 15 लाख खातों में आएंगे, केवल एक जुमला था वैसे ही अब राम मंदिर भी एक जुमला है. जब हम अयोध्या गए थे, तो लोगों ने कहा- यह तो बाला साहेब का लड़का आया है, यह तो राम मंदिर बनाकर ही जाएगा. यदि आप इस मुद्दे को भी एक जुमला बना रहे हैं, तो आप पर लोग कैसे भरोसा कर सकते हैं.'

इसके अलावा ठाकरे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी को 2014 में अपनी करनी का फल मिल गया था. पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का भी पद नहीं मिला.'

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election BJP amit shah Uddhav Thackeray Shiv Sena ram-mandir अमित शाह maharastra उद्धव ठाकरे शिवसेना Bhartiya Janata Party
Advertisment