'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर Uddhav Thackeray ने कह दी बड़ी बात, BJP को सपोर्ट करने वाले राज्य विरोधी

उद्धव ठाकरे ने रत्नागिरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के नारे बंटेंगे तो कटेंगे पर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि हम इसे टूटने और लूटने नहीं देंगे. 

उद्धव ठाकरे ने रत्नागिरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के नारे बंटेंगे तो कटेंगे पर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि हम इसे टूटने और लूटने नहीं देंगे. 

author-image
Vineeta Kumari
New Update
uddhav thackerey

'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर Uddhav Thackeray ने कह दी बड़ी बात

Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर प्रदेश में सियासी भूचाल मचा हुआ है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता ने पांच बागी नेताओं पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बता दें कि 4 नवंबर को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी. नामांकन प्रक्रिया के खत्म होने के बाद ठाकरे ने यह कार्रवाई की है. 

Advertisment

बंटेंगे तो कटेंगे पर ठाकरे ने कह दी बड़ी बात

जानकारी के अनुसार, ठाकरे कुछ अन्य नेताओं पर भी कार्रवाई कर सकते हैं. जिन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है, उसमें विश्वास नांदेकर, संजय अवारी, प्रसाद ठाकरे, चंद्रकांत घुगुल और रुपेष म्हात्रे का नाम शामिल है. वहीं, मंगलवार को ठाकरे ने रत्नागिरी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे बंटेंगे तो कटेंगे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

यह भी पढ़ें- ‘जजों पर शक करना व्यवस्था को बदनाम करना है’, PM मोदी के घर आने पर CJI ने तोड़ी चुप्पी

पीएम मोदी और शाह 15 दिन के लिए महाराष्ट्र में रहें

ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव को 15 दिन बचे हैं और मैं पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध करता हूं कि वह महाराष्ट्र में 15 दिन आकर रहे और अपनी हार देखें. बीजेपी का नारा है बंटेंगे तो कंटेंगे, लेकिन हम इसे टूटने और लूटने नहीं देंगे. 

बीजेपी की मदद करने वाले राज्य के दुश्मन

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी पर कहा कि जो लोग महाराष्ट्र से प्यार करते हैं, वह एमवीए के साथ जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही ठाकरे ने महायुति पर लोगों को धर्म के आधार पर बांटने का भी आरोप लगाया और कहा कि जो लोग बीजेपी की मदद कर रहे हैं, वह राज्य के दुश्मन हैं.

शरद पवार राजनीति से लेंगे संन्यास

शरद पवार ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह कब तक चुनाव लड़ेंगे. अब हमें नई पीढ़ी को मौका देना चाहिए. 14 पर निर्वाचित चुनाव जीत चुके हैं. उनके इस बयान के बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शरद पवार जल्द ही राजनीति से संन्यास ले सकते हैं. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीट है. इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन दोनों ही लगातार चुनावी रैलियां करते नजर आ रहे हैं. 

Sharad pawar Maharashtra Elections 2024 uddhav thackrey Maharastra Politics Maharashtra Elections
      
Advertisment