महाराष्ट्र सरकार ने जलयुक्त शिवार योजना पर जांच बैठाने का फैसला लिया है. फडणवीस सरकार की तरफ से महाराष्ट्र में शुरू की गई इस योजना पर जांच बैठाने का फैसला लिया गया है. बुधवार को हुए कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया है.
बता दें कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में अलग-अलग कारणों से होने वाली पानी की किल्लत दूर करने के लिए साल 2014-15 में फडणवीस सरकार ने यह योजना लाई थी. जिसके तहत साल 2019 तक महाराष्ट्र को पानी की किल्लत से मुक्त करने का प्रण लिया गया था.
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस इसे हमेशा से ही अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते रहे हैं. हालांकि इसकी जांच के ठाकरे सरकार के फैसले के बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
Source : News Nation Bureau