/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/26/uddhav-thackeray-59.jpg)
उद्धव ठाकरे चुने गए महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के नेता( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
महाराष्ट्र (Maharashtra) में जहां देवेंद्र फडणवीस (Devendra fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है तो वहीं एनसीपी (NCP)-कांग्रेस (Congress) और शिवसेना की मुंबई के होटल ट्राइडेंट में बैठक चल रही है. इस मीटिंग में सर्वसम्मति से उद्धव ठाकरे को कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना गठबंधन का नेता चुन लिया है. एकनाथ शिंदे ने उनके नाम रखा था.
मुंबई के होटल ट्राइडेंट में एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के नेताओं की बैठक चल रही है. इस दौरान कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन का नाम महाराष्ट्र विकास अघाड़ी रखा गया. मीटिंग में तीनों दल के नेताओं ने उद्धव ठाकरे के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया है. इसके बाद उन्हें महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का नेता चुन लिया गया. इसके तहत अब उद्धव ठाकरे का सीएम बनना तय हो गया. वे 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
NCP Chief Sharad Pawar: Three representatives of 'Maha Vikas Aghadi' will meet the Governor today. Swearing in ceremony to be held at Shivaji Park, Mumbai on 1st December. pic.twitter.com/GihQmlzQTy
— ANI (@ANI) November 26, 2019
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि 'महा विकास अघाड़ी' के तीन प्रतिनिधि आज राज्यपाल से मिलेंगे. 28 नवंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. बैठक में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि ये गठबंधन शिवाजी के आदर्शों को मानने वाला है. ये गठबंधन सिर्फ 5 साल के लिए नहीं बल्कि 20 सालों के लिए है. राजू शेट्टी और समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी ने उद्धव ठाकरे के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो