New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/10/87-ujjain-mp-Ram-Ghat-and-vehicle-theft-confession-5-people-including-two-buyers-vast-majority-of-them-news-in-hindi-128227.jpg)
आपने चोरी के अलग-अलग किस्से सुने होंगे पर मुंबई में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मुंबई की कोपरखैरणे पुलिस ने दो ऐसे शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है जो मोटरसाइकिल को शौक के लिए चुराते थे और दिन भर उस पर घुमने के बाद कहीं भी उसे पार्क कर के भाग निकलते थे।
Advertisment
अपनी नवाबी शौख के चलते ये ऐसा करते थे। पुलिस के पुछताछ में इन आरोपियों ने अब तक 10 मोटरसायकल चुराने की बात कबूली हैं। साथ ही आरोपियों ने माना है कि वो अक्सर नॉन पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को चुराते थे। गाड़ियों को चुराने के लिए वायर के जरिये उसे डायरेक्ट करेंट में तब्दील करते थे या डुप्लीकेट चाभी का इस्तेमाल करते थे।
आरोपियों के नाम कुनाल यादव और अजय निर्मल बताया गया है। इन दोनों आरोपियों की उम्र महज 19 और 20 साल की है ।
Source : News Nation Bureau