बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर नया ट्विस्ट, बयान से पलटा आरोपी, पुलिस पर ही लगा दिया आरोप

Baba Siddique Murder case:  एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल आरोपी अपने बयान से पलट गया. वहीं, आरोपी ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है.

Baba Siddique Murder case:  एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल आरोपी अपने बयान से पलट गया. वहीं, आरोपी ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
baba siddique murder ACCUSED

baba siddique murder ACCUSED Photograph: (गूगल)

Baba Siddique Murder case:  एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दशहरे के दिन इस साल हत्या कर दी गई थी. 12 अक्टूबर को गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद से मुंबई पुलिस लगातार जांच में जुटी रही. इस हत्याकांड के मामले में 26 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई.

Advertisment

बाबा सिद्दीकी का आरोपी बयान से पलटा

वहीं, सिद्दीकी की मौत के जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली. इस बीच बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में नया ट्विस्ट आया है. हत्याकांड का आरोपी नितिन गौतम सप्रे कोर्ट में अपने बयान से पलट गया और उसने मुंबई पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगा दिए. आरोपी ने कोर्ट में बयान देते हुए कहा कि उसका इस घटना में कोई हाथ नहीं है, लेकिन मुंबई पुलिस ने जबरन उसे गिरफ्तार कर लिया और धमकी दी कि मैं यह कबूल करूं.

यह भी पढ़ें- UP Police New Year Guidelines: नए साल में यूपी पुलिस सख्त, एक गलती और हो जाएगी जेल!

मुंबई पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

मुंबई पुलिस ने कहा कि अगर मैंने जुर्म कबूल नहीं किया तो मुझे और मेरे परिवार को इस मामले में फंसा देंगे. पुलिस के दबाव में मुझे कबूल करना पड़ा. आरोपी ने यह भी कहा कि उसे जबरन न्यायिक हिरासत से बोरीवली पुलिस स्टेशन ले जाया गया. सप्रे ने बयान दिया था कि वह अनमोल बिश्नोई गैंग के संपर्क में था और दो आरोपियों को भी शरण दी थी. 

कैसे दिया था हत्या को अंजाम?

बता दें कि दशहरे के दिन बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से जा रहे थे. तभी कुछ लोग आए और बाबा सिद्दीकी के कार के सामने दशहरे का जश्न मनाने लगा. इस बीच अचानक से उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी गई. इस गोलीबारी में बाबा सिद्दीकी को कई गोलियां लगी. आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सिद्दीकी की हत्या के बाद सियासी गलियारों के साथ ही पूरे बॉलीवुड में भी शोक की लहर थी.

 

MAHARASHTRA NEWS Crime news Maharashtra News in hindi Latest Hindi news Baba Siddique state News in Hindi baba siddique murder case baba siddique accused
      
Advertisment