महाराष्ट्र में ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी, तीन लोगों की मौत, 13 घायल

ट्रैक्टर में 16 लोग सवार थे. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

author-image
Sushil Kumar
New Update
महाराष्ट्र में ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी, तीन लोगों की मौत, 13 घायल

Truck collides with tractor in Maharashtra killing three people

महाराष्ट्र में गोंदिया जिले के दाव्वा गांव में रविवार की सुबह एक ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गये. एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक की टक्कर के बाद ट्रैक्टर का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन पुल से नाले में गिर गया.उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर में 16 लोग सवार थे. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब यह हादसा हुआ उस समय ट्रक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - World Hepatitis Day : हेपेटाइटिस को न लें हल्के में, जानें इसके कारण और उपचार, मुफ्त में यहां कराएं इलाज

वहीं महाराष्ट्र में बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्‍सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को एनडीआरएफ एवं अन्य बचाव दल ने सभी 700 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. राज्‍य के बदलापुर और वांगी रेलवे स्‍टेशनों के बीच महालक्ष्मी एक्‍सप्रेस ट्रेन बाढ़ के पानी में फंस गई थी. हालांकि ट्रेन अभी वहीं फंसी हुई है लेकिन ट्रेन के सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • महाराष्ट्र में भीषण ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर
  • हादसे में 3 लोगों की मौत
  • घायलों को कराया भर्ती
maharashtra collapse Road Accident Truck Tractor
      
Advertisment