महाराष्ट्र में टला बड़ा रेल हादसा, समय रहते रोक ली गई ट्रेन

ट्रेन जिस ट्रैक पर चल रही थी, वह एक जगह से फ्रैक्चर हो रखा था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में टला बड़ा रेल हादसा, समय रहते रोक ली गई ट्रेन

पनवेल से सीएसटी की तरफ जा रही लोकल ट्रेन

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नजदीक आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया. पनवेल से सीएसटी (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) की तरफ जाने वाली लोकल ट्रेन एक बड़े हादसे का शिकार होने वाली थी, लेकिन रेलवे के एक कर्मचारी की सतर्कता की वजह से हादसा टल गया और कई लोगों की जान बच गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें- भारत के पहले Formula 1 ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन का आज 43वां जन्मदिन, चलाते हैं 2.5 करोड़ की ये कार

दरअसल ये ट्रेन जिस ट्रैक पर चल रही थी, वह एक जगह से फ्रैक्चर हो रखा था. Key Man ने फ्रैक्चर वाली जगह तक पहुंचने से ठीक पहले ही ट्रेन को रुकवा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. Key Man ने समय रहते ट्रैक पर हुए फ्रैक्चर को देख लिया और मोटरमैन को जानकारी दी. जिसके बाद पनवेल से सीएसटी आ रही लोकल ट्रेन को समय रहते रोक लिया गया.

ये भी पढ़ें- गाय की कोख से जन्मा एक आंख वाला बछड़ा, भगवान समझ पूजा-पाठ में जुटे लोग, सच्चाई जान रह जाएंगे दंग

Key Man की सतर्कता से आज कई लोग सुरक्षित हैं. फ्रैक्चर की खबर सुनते ही ट्रैक की मरम्मत के लिए वहां रेलकर्मी पहुंच गए और केवल 5 मिनट के अंदर ट्रैक को ठीक कर दिया. सुबह 9.27 बजे फ्रैक्टर का पता चला और 9.32 बजे ट्रैक को दुरुस्त कर लाइन को दोबारा शुरू कर दिया गया.

Source : News Nation Bureau

maharashtra panvel mumbai INDIAN RAILWAYS rail accidents in india Rail Accident
      
Advertisment