/newsnation/media/media_files/2025/11/13/navle-bridge-accident-2025-11-13-19-47-07.jpg)
नवले ब्रिज एक्सीडेंट Photograph: (X)
पुणे के नवले ब्रिज पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही पांच से छह गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते वाहनों में आग लग गई और चारों ओर चीख-पुकार मच गई.
मौके पर पहुंचीं बचाव टीमें
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रक की रफ्तार थी काफी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी ज्यादा थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी बाधित रहा, जिसे अब बहाल कर दिया गया है. यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us