Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर देर रात तीर्थयात्रियों से भरी एक बस ट्रैक्टर से टकराकर खाई में गिर गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि कई घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. डीसीपी नवी मुंबई पंकज दहाने के मुताबिक, "मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास एक बस के ट्रैक्टर से टकराकर खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया."
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़, सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी
डोंबिवली से पंढरपुर जा रही थी बस
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी बस डोंबिवली के केसर गांव से महाराष्ट्र के पंढरपुर जा रही थी. तभी रात करीब एक बजे बस ट्रैक्टर से टकराकर खाई में पलट गई. हादसे के बाद मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के मुंबई-लोनावाला लेन पर वाहनों की आवाजाही रुक गई और जाम लग गया. इसके बाद क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाल गया और बस में फंसे तीर्थयात्रियों को निकलकर अस्पताल भेजा गया. हादसे करीब तीन घंटे तक एक्सप्रेसवे पर जाम लगा रही. तीन घंटे के बाद लेन पर यातायात बहाल हो सका.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत 19 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, महाराष्ट्र-कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट जारी
एकादशी के लिए जा रहे थे तीर्थयात्री
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सभी तीर्थयात्री एकादशी के मौके पर एक प्राइवेट बस में सवार होकर पुंढरपुर जा रहे थे. लेकिन रात करीब एक बजे बस ट्रैक्टर से टकरा गई. टक्कर लगते ही बस ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में गिर गई. हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई. इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल बाकी यात्रियों का इलाज जारी है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau