/newsnation/media/media_files/2025/11/06/tragic-accident-2025-11-06-22-08-22.jpg)
मुंबई ट्रेन हादसा Photograph: (ANI)
मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा गुरुवार शाम एक बड़े हादसे और अफरा-तफरी का शिकार हो गई. सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास एक स्थानीय ट्रेन की चपेट में आने से तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ जब कई यात्री पटरियों पर चल रहे थे.
आखिर कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, शाम के व्यस्त समय में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर रेलवे कर्मचारियों के अचानक प्रदर्शन के कारण लोकल सेवाएं बाधित हो गईं. इस विरोध की वजह से प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में भारी भीड़ लग गई, जिसके चलते कुछ लोग वैकल्पिक रास्ते से जाने के लिए पटरियों पर उतर गए. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
तीन लोग चपेट में आए
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसे में मारे गए चारों लोग (तीन महिलाएं और एक पुरुष) पटरियां पार कर रहे थे, तभी एक लोकल ट्रेन आ गई. वे समय पर हट नहीं पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
डॉक्टर ने मृत घोषित किया
सभी घायलों को तुरंत जे.जे. अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित किया. घायल व्यक्ति की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेन परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया, जिससे कई स्थानीय सेवाएं प्रभावित हुईं.
सैकड़ों को यात्री को हुई परेशानी
इससे पहले, CSMT स्टेशन पर सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जब सेंट्रल रेलवे के इंजीनियरों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. यह प्रदर्शन 9 जून को मुंब्रा हादसे के सिलसिले में दो इंजीनियरों पर एफआईआर दर्ज होने के विरोध में किया गया था.
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, यह प्रदर्शन शाम 5:50 बजे शुरू हुआ, जब कर्मचारियों ने मोटरमैन और गार्डों को ट्रेनें चलाने से रोक दिया. करीब एक घंटे तक लोकल सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं, जिससे हजारों यात्री स्टेशन पर फंसे रहे.
9 जून को मुंब्रा-दिवा सेक्शन में दो भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेनों के गुजरते समय चार लोगों की मौत और नौ घायल हो गए थे, जब फुटबोर्ड पर लटके यात्रियों के बैग आपस में टकरा गए थे. इस घटना के बाद रेलवे पर सुरक्षा चूक को लेकर सवाल उठे थे, और अब उसी मामले में हुई कार्रवाई से उपजे प्रदर्शन ने मुंबई की ट्रेनों को फिर से थाम दिया है.
ये भी पढ़ें- एआई का इस्तेमाल करियर प्लान करने और परेशानियों को सुलझाने के लिए कर रहे कर्मचारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us