Maharashtra: अकोला में दुखद हादसा, ट्रक की चपेट में आया 7 साल का मासूम, मौके पर तोड़ा दम

Maharashtra: अकोला में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 7 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि ट्रक की टक्कर से लड़की जान चली गई.

Maharashtra: अकोला में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 7 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि ट्रक की टक्कर से लड़की जान चली गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
road accident

akola road accident Photograph: (social)

Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के अकोला में जिले में एक दुखद हादसा हो गया, जिसमें 7 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई. बच्ची अपने पिता के साथ बाइक पर पीछे बैठी थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गई और ट्रक के नीचे कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisment

घटना रविवार रात को दर्यापुर रोड पर हुई. मृतक बच्ची की पहचान निधि जायसवाल (7 साल) के रूप में हुई है. जब वह अपने पिता के साथ बाइक पर सवार थी, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बच्ची सड़क पर गिर गई और ट्रक के पिछले पहियों के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पकड़ा गया ट्रक चालक

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन अपना वाहन वहीं छोड़ गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी चालक को कुछ घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया.

परिवार में पसरा मातम

पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर वाहन अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. अकोट पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस हादसे से निधि के परिवार में मातम पसरा हुआ है. मासूम बच्ची की अचानक हुई मौत से माता-पिता गहरे सदमे में हैं.

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Maharashtra road accident Maharashtra Road Accident News state news Akola state News in Hindi
Advertisment