Advertisment

Long Drive पर ले जाकर खींच ली अश्लील तस्वीरें, डिलीट करो, डिलीट करो कहती रही लड़की, फिर एक दिन हो गया कांड

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र में एक लड़की ब्लैकमेलिंग से इस कदर तंग आ गई कि उसने लड़के को घर में बुलाकर उसकी हत्या कर दी. लड़का अश्लील तस्वीरें दिखाकर अकसर तरह-तरह की चीजों का डिमांड करता था.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
murder in maharashtra
Advertisment

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवती ने घर बुलाकर एक लड़के की हत्या कर दी. दरअसल, युवक ने लड़की की धोखे से अश्लील तस्वीरें खींच ली थी और उन फोटो के सहारे लड़की को ब्लैकमेल करता रहता था. फोटो दिखाकर युवक ने लड़की से कई बार डिमांड भी कर चुका था. लड़की अकसर उसे फोटो डिलीट करने के लिए कहती रहती थी, पर युवक ने एक भी फोटो डिलीट नहीं किया. आखिर में तंग आकर लड़की ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

लॉन्ग ड्राइव पर ले जाकर खींच ली अश्लील तस्वीरें

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय युवती ने 24 साल के सतीश परांजपे की हत्या अपने दोस्त के साथ मिलकर कर दी. सतीश परांजपे पर दरांती से हमला कर उसकी जान ले ली गई. सतीश और महिला एक शादी समारोह में पहली बार मिले थे, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई. सतीश बार-बार युवती से मिलने के लिए कहता रहता था, एक दिन लड़की लॉन्ग ड्राइव के लिए मान गई. इस दौरान सतीश ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और लड़की जब बेहोश हो गई तो उसकी कई सारी आपत्तिजनक फोटो खींच ली. इसके बाद सतीश अकसर युवती को फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा. 

यह भी पढ़ें- बाबू, मैं प्रेग्नेंट हूं, मुझसे शादी कर लो, फिर शादीशुदा प्रेमी ने दी मौत

फोटो दिखाकर करता रहा ब्लैकमेल

युवती उसे फोटो डिलीट करने के लिए कहती रहती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. लड़की ने यह भी कहा कि वह दोस्त मानकर उसके साथ घूमने गई थी. बावजूद इसके सतीश ब्लैकमेल करता रहा. जब ब्लैकमेलिंग से लड़की तंग आ गई तो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर सतीश की हत्या की साजिश रची और दरांती से उसकी हत्या कर दी. 

यह भी पढ़ें- शिकारी खुद बना शिकार, मछली पकड़ने गई लड़की को मिला मगरमच्छ

पुणे में गैंगरेप की घटना

महाराष्ट्र के पुणे से भी गैंगरेप की खबर सामने आई है, जहां देर रात अपने दोस्त के साथ घूमने निकली लड़की के साथ तीन लड़कों ने रेप को अंजाम दिया. इस दौरान जब लड़की के दोस्त ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर विपक्ष लगातार प्रशासन पर सवाल खड़े कर रही है.

Maharashtra Crime MAHARASHTRA NEWS Maharashtra Crime Hindi News Crime news
Advertisment
Advertisment
Advertisment