logo-image

महाराष्ट्र : लातूर जिले में टेंपो ने ट्रक को मारी टक्कर, पांच लोगों की गई जान

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक सड़क दुर्घटना में कम-से-कम पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.

Updated on: 07 May 2019, 10:25 AM

highlights

  • धमनगांव फाटा के वंजरवाड़ा रोड पर हुई सड़क दुर्घटना
  • टेंपो चालक के नियंत्रण खोने पर हुआ जोरदार हादसा 
  • पुलिस ने घायलों में अस्पताल में कराया भर्ती

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक सड़क दुर्घटना में कम-से-कम पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें ः सालों बाद एक बार फिर नजर आएगी तब्बू और सैफ की जोड़ी, जानिए डिटेल

एक अधिकारी ने बताया कि धमनगांव फाटा के वंजरवाड़ा रोड पर रविवार रात को यह दुर्घटना हुई जब तेज रफ्तार के एक टेम्पो ने एक ट्रक को टक्कर मार दी. तेज रफ्तार टेम्पो के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और एक छोटे ट्रक को टक्कर मार दी, जो यात्रियों को ले जा रहा था. उन्होंने बताया कि हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि घायलों का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.