/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/17/100-train.jpg)
फोटो: ANI
हम अक्सर चलती ट्रेन पकड़ने के चक्कर में होने वाले हादसों की खबरें पढ़ते रहते हैं। महाराष्ट्र के कल्याण स्टेशन पर भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद टीटी की फुर्ती की वजह से एक यात्री की जान बच गई।
इस हादसे का वीडियो सामने आया है। खचाखच भरी पुष्पक ट्रेन में एक युवक गेट पर ही खड़ा था, लेकिन जब ट्रेन चलने लगी तो उसका संतुलन बिगड़ गया। युवक प्लेटफॉर्म पर गिरा, लेकिन अगर टीटी उसे नहीं पकड़ता तो वह ट्रेन के नीचे आ जाता।
चीफ टिकट इंस्पेक्टर शशिकांत छावन ने फुर्ती और सूझबूझ से युवक की जान बचा ली। आप भी देखें ये वीडियो:
#WATCH Chief Ticket Inspector Shashikant Chavan saved a passenger who tried to board a moving Pushpak Express train at Kalyan station #Maharashtrapic.twitter.com/f9d52Vn5mu
— ANI (@ANI) February 17, 2018
ये भी पढ़ें: मैक्सिको सिटी में भूकंप, 7.2 की तीव्रता से थर्राया शहर
Source : News Nation Bureau