Mumbai: पब्लिक गार्डन में अवैध हथियारों की तस्करी करने की फिराक में थे बदमाश, देसी रिवॉल्वर के साथ 3 गिरफ्तार

वहीं तीसरा आरोपी पिंटू सोम्पाल कुमार (22) किसान बताया जा रहा है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इन हथियारों को बेचने के इरादे से इलाके में पहुंचे थे.

वहीं तीसरा आरोपी पिंटू सोम्पाल कुमार (22) किसान बताया जा रहा है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इन हथियारों को बेचने के इरादे से इलाके में पहुंचे थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
acid attack

crime news Photograph: (social media)

Mumbai: नवी मुंबई के कोपरखैरने इलाके में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को दबोच लिया. गुरुवार को मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर कोपरखैरने पुलिस ने घेराबंदी कर इन युवकों को पकड़ा. इनके पास से एक देसी रिवॉल्वर और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 36 हजार रुपये आंकी गई है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक कोपरखैरने स्थित एक सार्वजनिक उद्यान के पास घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्धों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाकर घेराबंदी की. तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध हथियार और कारतूस मिले.

ये है आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौतमरतन प्रकाश सिंह (24) और अभय बॉबी राजपूत (24) के रूप में हुई है, जो पेशे से ड्राइवर हैं. वहीं तीसरा आरोपी पिंटू सोम्पाल कुमार (22) किसान बताया जा रहा है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इन हथियारों को बेचने के इरादे से इलाके में पहुंचे थे.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार कहां से लाए गए थे और इन्हें किन लोगों को बेचा जाना था. साथ ही, जांच में यह भी स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है कि कहीं आरोपियों का किसी संगठित आपराधिक गिरोह से संबंध तो नहीं है या वे पहले भी ऐसे मामलों में लिप्त रहे हैं.

आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज

मामले में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तीनों से गहन पूछताछ जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि जांच के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आएंगी, जो इलाके में अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को तोड़ने में मदद करेंगी.

तस्करी रोकने के लिए बढ़ाई गई गश्त

स्थानीय पुलिस ने बताया कि शहर में हथियारों की अवैध बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि आपराधिक घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके और लोगों में सुरक्षा का माहौल बना रहे.

यह भी पढ़ें: मुंबई : स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के परिवारों को किया गया सम्मानित

Maharashtra News in hindi Navi Mumbai News Mumbai News In Hindi mumbai news mumbai state news State News Hindi
Advertisment