VIDEO : classroom में पढ़ाई के दौरान सीमेंट का प्लास्टर गिरा, तीन छात्राएं गंभीर घायल

स्कूल में घायल छात्राओं को अस्पताल में कराया भर्ती, महाराष्ट्र के उलहासनगर के झूलेलाल स्कूल में हुआ हादसा

स्कूल में घायल छात्राओं को अस्पताल में कराया भर्ती, महाराष्ट्र के उलहासनगर के झूलेलाल स्कूल में हुआ हादसा

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
VIDEO : classroom में पढ़ाई के दौरान सीमेंट का प्लास्टर गिरा, तीन छात्राएं गंभीर घायल

three-students-were-injured-after-a-portion-of-cement-plaster-collapse

महाराष्ट्र के उलहासनगर के झुलेलाल स्कूल में पढ़ाई के वक्त मंगलवार को सीमेंट का प्लास्टर गिर गया. जिसमें तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. क्लास रूम में छात्राएं पढ़ रही थीं. पूरा क्लास रूम भरा था. मैडम क्लास ले रही थीं. इसी बीच ऐसी घटना घटी जिसे सब देखते ही रह गए. पढ़ाई में सभी छात्राएं मशगुल थीं. किसी को इस बात का अंदाजा नहीं कि क्या होने वाला है. स्कूल शिक्षिका पढ़ा रही थी कि इसी बीच सीमेंट का प्लास्टर छात्राओं के ऊपर गिर गया. जिससे तीन छात्राएं गंभीर घायल हो गईं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें - अब भारत में भी इन दो विदेशी TV चैनलों को देख सकेंगे आप, सरकार ने किया यह करार

घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार देने पर छात्राएं खतरे से बाहर हैं. बताया जाता है कि स्कूल की बिल्डिंग बहुत पुरानी है. काफी दिनों से इसकी मरम्मत नहीं हुई है. विद्यार्थी जान पर खेलकर क्लास लेते हैं. सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्राएं क्लास ले रही हैं उसी टाइम ये हादसा हो गया. हादसे की कीमत छात्राओं को चुकानी पड़ी. भगवान का शुक्र है कि बड़ा हादसा नहीं हुआ. छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसका उपचार चल रहा है.

HIGHLIGHTS

  • क्लास के दौरान गिरा सीमेंट का प्लास्टर
  • तीन छात्रा गंभीर घायल
  • पढ़ाई के दौरान हुआ हादसा

maharashtra maharashtra-government Ulhasnagar students injured cement plaster collapsed attending class Jhulelal School Maharashtra school old school building
      
Advertisment